Breaking News

राहत पैकेज के ऐलान से झूमा बाजार, सेंसेक्‍स 1470 अंक तक उछला

नई दिल्‍ली। आर्थिक पैकेज के ऐलान से हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी उछाल के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 1470 अंक तक उछला। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार‑चढ़ाव जारी है। गौरतलब कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। वित्‍त मंत्री उस पैकेज का विस्‍तार से घोषणा चरणबद्ध तरीके से करेंगी।
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 822.69 अंकों और 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 32,193.81 के स्‍तर पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 216.10 अंक और 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 9,412.65 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।
उल्‍लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.10 अंक लुढ़कर 31,371.12 पर तथा निफ्टी 42.65 अंक गिरकर 9,196.55 के स्‍तर पर बंद हुआ था। 
Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

See also  इस साल शून्य रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ‑मूडीज
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights