Breaking News

ब्रिटिश सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश, सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान अपना चेहरा मास्क से ढकें

लंदन । कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर एक नए दस्तावेज में ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देश में पाबंदियों में सोमवार से मामूली रियायत देने का जिक्र किया गया है। साथ ही लोगों को सलाह भी दी गई है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान अपना चेहरा मास्क से ढकें। स्कॉटलैंड प्रशासन ने जहां पहले ही चेहरे पर मास्क लगाने की अनुशंसा की है यह पहला मौका है जब ब्रिटिश सरकार ने इसे अपने तय दिशानिर्देशों का हिस्सा बनाया है जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिये घोषित सशर्त योजना का हिस्सा है।
करीब 50 पन्नों के इस दिशानिर्देश में कहा गया है क्योंकि अब और लोग काम पर लौट रहे हैं ऐसे में घर के बाहर लोगों की आवाजाही ज्यादा होगी। इस दस्तावेज में कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को हटाए जाने की रूपरेखा है। इसमें कहा गया बढ़ती आवाजाही के मायने यह हैं कि सरकार अब लोगों को यह सलाह दे रही है कि अपने चेहरों को ढककर रखें क्योंकि हर बार सामाजिक दूरी के दायरे का पालन करना संभव नहीं होता और वे उन लोगों के संपर्क में आते हैं जिनसे वे अक्सर नहीं मिलते, उदाहरण के लिये सार्वजनिक परिवहन या कोई दुकान।” जॉनसन ने रविवार को अपने संबोधन और सोमवार को संसद में दिये एक बयान में तीन चरणों वाली योजना का उल्लेख किया था।
Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

See also  पुरानी रंजिश के चलते सिर पर चीप पटक कर युवक की हत्या करने वाले फरार 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में By manu Mishra shramveerbharat news 🗞️
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights