
नई दिल्ली. कोविड-19 संकट (COVID-19 Crisis) के मद्देनजर इंडस्ट्रीज को राहत देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) बहुत जल्द ही फाइनेंशियल पैकेज (Relief Package for Industries) का ऐलान करने वाली है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने यह भी कि कहा सरकार की अपनी सीमाएं हैं. सभी को बचाने के लिए हम अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं.गडकरी ने तेलंगाना के इंडस्ट्री एवं कॉमर्स मेंबर्स से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान कहा, ‘करीब 2 से 3 दिन के अंदर ही सरकार राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.’
वित्त मंत्रालय और पीएमओ को भेज दी है सिफारिशें
नितिन गडकरी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि MSME मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. पिछले महीने ही गडकरी ने कहा था कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छोटे कारोबार को समय पर बकाया रिफंड मिल सके और उन्हें अपना कारोबार करने में कोई परेशानी न हो.
नितिन गडकरी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि MSME मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. पिछले महीने ही गडकरी ने कहा था कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छोटे कारोबार को समय पर बकाया रिफंड मिल सके और उन्हें अपना कारोबार करने में कोई परेशानी न हो.





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



