नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बीते दस दिनों में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। बीते 30 अप्रैल से नौ मई तक मौतों की संख्या 937 से 2,109 पर जा पहुंचा, यानी दस दिन में 1172 लोगों की जान गई। वहीं, 12 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 49 दिनों में 937 मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भले ही देश में संक्रमण और रिकवरी दर पर नियंत्रण हो लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए केंद्र की ओर से बार-बार राज्यों से अपील की जा रही है कि गंभीर मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि उन्हें बचाया जा सके। मौत के आंकड़ों पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। बार-बार बुजुर्ग व अन्य रोगियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। फिर चाहे वे हृदयरोग से पीडि़त हों या किडनी व हाइपरटेंशन से। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों की सूची रविवार अपडेट की तो उसमें दिल्ली के नए 381 संक्रमित मरीजों को नहीं जोड़ा गया। साथ ही 49 मरीजों के डिस्चॉर्ज होने की जानकारी भी इसमें शामिल नहीं की गई। हालांकि, मरने वालों का आंकड़ा जरूर 73 दर्ज कर लिया है। अगर इन 381 को जोड़कर देखें तो 3,658 मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं और देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63,320 हो चुकी है।






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



