Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

भारत में दिखाया गया PoK के मौसम का हाल तो बौखला उठा पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मीरपुर (Mirpur), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) और गिलगिट (Gilgit) के मौसम का हाल बताने वाली रिपोर्ट देने के भारत के कदम को पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया.
सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन तथा आकाशवाणी ने शुक्रवार से अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में PoK के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए कथित राजनीतिक नक्शों की तरह ही उसका यह कदम भी कानूनन निरर्थक है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने को कह चुका है. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) सहित पूरा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) भारत के अभिन्न अंग हैं. पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए.
भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराने के पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस्लामाबाद के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए.

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश अजीत उर्फ अप्पी सोनकर चाकू सहित गिरफ्तार, लंबित 2 वारंटो में भी की गयी गिरफ्तारी By manu Mishra 29जुलाई2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights