नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने बुधवार आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना केसों के बढ़ते आंकड़े बता रहे हैं कि केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में फैलते कोरोना पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह नाकाम हो रही है।
अनिल कुमार ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भारी भीड़ है और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण कोरोना मराजों का सही इलाज भी नहीं हो पा रहा है। परिणामस्वरूप लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी पर दिल्ली सरकार का कठोर दृष्टिकोण दिल्ली में कोविड मामलों की वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने दिल्ली भाजपा शासित नगर निगम की कोविड महामारी के प्रति असंवेदनशीलता की भी आलोचना की।
वहीं अनिल कुमार ने बुधवार को दिल्ली कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के पांचवे चरण का उद्घाटन तिलक नगर जिला में दुर्गा मंदिर, ए ब्लाक मादीपुर से किया। उन्होंने दिल्ली कांग्रेस द्वारा जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए चलाई जा रही कांग्रेस की रसोई का भी निरीक्षण किया।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली के प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली से उनके राज्य तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सुगम यात्रा की सुविधा के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबध में प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में जिला अध्यक्षों की एक बैठक भी की गई।






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



