Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

प्रवासी श्रमिकों के प्रति लापरवाह है ममता सरकार : अधीर चौधरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार देश के दूसरे हिस्सों में फंसे बंगाल के श्रमिकों, छात्रों और अन्य नागरिकों को वापस लौटाने के मामले में लापरवाह है।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय देश के दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और लौटने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार को उनकी समस्याएं नहीं दिख रहीं। चौधरी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने रेलवे के पास केवल दो ट्रेनों के लिए आवेदन किया है। उन्होंने पूछा है कि देश भर में रहने वाले बंगला भाषी लोगों को केवल दो ट्रेनों से कैसे लौटाया जा सकेगा? चौधरी ने कहा कि बंगाल के जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनकी दशा बदहाल है। अधिकतर लोगों के पास खाने-पीने के सामान नहीं हैं। रुपये खत्म हो गए हैं और स्वास्थ्य आदि के संकट भी हैं। इनमें से अधिकतर लोगों ने उन्हें खुद संपर्क किया है। इसके बाद वह लगातार पश्चिम बंगाल सरकार से इन लोगों को वापस लौटाने के लिए महज अनुमति देने का आवेदन कर रहे हैं। उनके लौटने आदि की व्यवस्था वे (अधीर) खुद करेंगे लेकिन फिर भी ममता बनर्जी की सरकार ने चुप्पी साध रखी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रवासी नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राज्यों के अनुरोध पर 1 मई से रेलवे ने 115 विशेष ट्रेन चलाने का आवेदन स्वीकार किया है। श्रमिकों के लौटने के लिए। केंद्र सरकार 85 फ़ीसदी किराया व भुगतान कर रही है जबकि बाकी 15 फ़ीसदी राज्य सरकारें भुगतान करती हैं।
See also  जबलपुर वार्ड 72- सफाई व्यवस्था के हाल बेहाल, संक्रामक बीमारियों का खतरा
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights