Breaking News

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा भी आज सुबह 10 बजे से सील, जानें किन्हें मिलेगी छूट

नई दिल्ली ! दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए गुरुग्राम-दिल्ली बार्डर सील कर दिया। यह आदेश शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रभावी होंगे। इसके बाद रोज काम के सिलसिले में जाने वाले लोग आवागमन नहीं कर पाएंगे। आदेश में कहा गया है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में रहने की व्यवस्था करे। जो गुरुग्राम वासी बाहर काम करते हैं वे लोग अपने प्रबंधन से वहीं पर आवास की व्यवस्था करवाएं। सोनीपत और फरीदाबाद बार्डर पहले से सील हैं।
आरोग्य सेतु एप्प जरूरी
आदेश के मुताबिक, सरकारी कार्यालयों के अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार आवागमन की पहले की तरह अनुमति होगी, मगर इन्हें आरोग्य सेतु एप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उसका प्रयोग करना होगा। इसके अलावा गुरुग्राम में प्रवेश करते समय इनकी थर्मल स्कैनिंग और रोग सूचक स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
इन सेवाओं को छूट
एंबुलेंस, एटीएम कैश वैन, एलपीजी, ऑयल कंटेनर , चिकित्सा उपकरण वाहनों को छूट रहेगी। सब्जियां, फल, अनाज, अंडे, मांस, मुर्गी, दूध, अनाज, दाल आदि खाद्य पशु चारा आदि की आपूर्ति करने वालों को भी छूट रहेगी। साथ ही दवाओं, चिकित्सा उपकरणों व निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल आपूर्ति करने वालों के साथ पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर और इसी प्रकार की वस्तुएं सप्लाई करने वालों को भी छूट रहेगी।
पास रहने पर ही मिलेगा पास
आदेश में बताया गया है कि सिर्फ उसी पास को मान्य माना जाएगा जिसे केंद्र सरकार या हरियाणा सरकार ने जारी किया होगा। डीएम अमित खत्री ने कहा कि बहुत ही जरूरी होने पर लोगों को सीमा पार जाने के लिए जिलाधीश कार्यालय से मंजूरी लेनी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्यीय राजमार्ग पर आवश्यक और गैर जरूरी वस्तुओं या माल की ढुलाई करने वाले वाहनों को जिले में आने जाने की अनुमति तो होगी लेकिन इन वाहनों को जिले की सीमा पार करने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली में 76 नए मरीज आए, तीन ने दम तोड़ा
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते तीन मरीजों की मौत हो गई। अब तक दिल्ली में 59 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 76 नए मरीज भी सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3515 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। वहीं, अब तक दिल्ली में कुल 1094 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
See also  दैनिक पंचांग आज का पंचांग 29जुलाई 2021 ☀ Jabalpur, India Daily Panchang Today's Panchang 29 July 2021
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights