ग्वालियर| कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जहां पूरे देश में लॉक डाउन है और मास्क पहनना जरूरी है ऐसे में पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के पुत्र जब बिना मास्क पहने सड़क पर दो पहिया वाहन से जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका! इस पर पूर्व मंत्री के पुत्र पुलिस वालों पर भड़क गए! इस बहस का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री ने पुलिस वालों को बंगले पर बुलाकर अपने पुत्र का चालन कटवाया और पुत्र से माफी मंगवाई! जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के सुपुत्र रिपुदमन सिंह एक्टिवा से पड़ाव क्षेत्र में बिना मास्क लगाए जा रहे थे तभी रास्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर मास्क ना लगाने की वजह पूछी इस पर पूर्व मंत्री के पुत्र भड़क गए और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे! इस विवाद का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो यह खबर पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह के कानों तक पहुंची उन्होंने तुरंत अपने पुत्र को रोकने वाले पुलिसकर्मी को बुलवाया और अपने पुत्र का चालन कटवाते हुए पुत्र से माफी मंगवाई !