Breaking News

बढ़ते मामलों के बीच शोधकर्ताओं का दावा, 26 जुलाई तक भारत में खत्म होगा कोरोना

दुनिया में कोरोना वायरस का भयंकर संकट छाया हुआ है। भारत भी इस संकट से जूझ रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर बात भारत की करें तो 1000 से ज्यादा लोगों ने वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई हैं। दुनिया भर के 30 लाख से ज्यादा आबादी इस महामारी का शिकार हुआ है। विश्व के हर कोने में इस बात का इंतजार है कि आखिर इस कोरोनावायरस से कब निजात मिलेगा? कब हम एक बार फिर से खुली हवा में सांस ले सकेंगे? क्या हम पहले जैसी अपनी जिंदगी को जी सकते हैं? हालांकि अभी तक कोरोना का कोई दवा तो नहीं आया है लेकिन एक दावा ऐसी आई है जिससे कि आपको थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
दरअसल सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के रिसर्चर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया है कि दुनिया में कब तक कोरोला खत्म होगा? इस अध्ययन  में यह दावा किया गया है कि 9 दिसंबर 2020 तक दुनिया से कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां 26 जुलाई को कोरोनावायरस खत्म होने की संभावना है। शोधकर्ताओं ने इस महामारी के समाप्त होने के लिए तीन अनुमानित समय बताएं हैं, यानी कि पहला जो अनुमानित समय है वह 97 फ़ीसदी तक के खत्म होने का है जबकि दूसरा है 99 फ़ीसदी का है और जो आखरी है 100 फ़ीसदी तक के खत्म होने का समय है। शोधकर्ताओं ने इसे बकायदा ग्राफ के जरिए भी समझाया है। साथ ही साथ अलग-अलग देशों में कोरोनावायरस के खत्म होने का भी समय सीमा को दर्शाया गया है।
शोधकर्ताओं ने यह भी अनुमान जताया है कि इस समय सीमा में परिवर्तन भी संभव है। इस अनुमान में यह बताया गया था कि चीन में कोरोनावायरस के खत्म होने का समय 9 अप्रैल 2020 था लेकिन अभी भी चीन में कुछ मामले आ रहे है लेकिन अब इसकी संख्या ज्यादा नहीं है। 9  अप्रैल 2020 को चीन में लॉक डाउन खोल दिया गया था। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि यह शोध दुनिया भर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौत और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर किया गया है। शोध में इस बात के साफ संकेत दिए गए है कि दुनिया से कोरोना 30 मई तक 97 फ़ीसदी खत्म हो जाएगा जबकि 99 फ़ीसदी तक खत्म होने में 17 जून का वक्त लग सकता है। वहीं 100 फ़ीसदी के लिए 9 दिसंबर 2020 तक का इंतजार करना पड़ेगा। सबसे पहले अगर हम भारत की बात करें तो भारत में कोरोना 97 फ़ीसदी 22 मई तक खत्म होगा, 99 फ़ीसदी 1 जून तक और 100 फ़ीसदी मामले 26 जून 2020 तक खत्म हो जाएंगे।
कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका में 97 फ़ीसदी केस 12 मई तक खत्म होंगे जबकि 99 फ़ीसदी 24 मई और 100 फ़ीसदी 27 अगस्त तक खत्म हो जाएंगे। इटली में 8 मई को 97 की फ़ीसदी केस खत्म होंगे, 21 मई को 99 फ़ीसदी और 25 अगस्त तक 100 फ़ीसदी केस खत्म हो जाएंगे। स्पेन की बात करें तो 4 मई तक 97 फ़ीसदी केस खत्म होंगे, 16 मई तक 99 फ़ीसदी और 7 अगस्त तक 100 फ़ीसदी केस खत्म हो जाएंगे। ब्रिटेन की बात करें तो 16 मई तक 97 फ़ीसदी, 27 मई तक 99 फ़ीसदी और 14 अगस्त तक 100 फ़ीसदी कोरोना के केस खत्म होंगे। वहीं फ्रांस में 6 मई तक के 97 फ़ीसदी केस खत्म होंगे, 18 मई तक 99 फ़ीसदी और 5 अगस्त तक 100 फ़ीसदी केस खत्म होने की संभावना है।
See also  नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में आज दिनॉक 6 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी पुलिस व्यवस्था का लिया जायजा, मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुये सभी की हौसला अफजाई कर कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य है मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न कराना By manu Mishra 6July 2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights