कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर छुद्र राजनीति करने का आरोप लगाया है.इसके साथ ही चेतावनी दी है कि मीडिया को डराना धमकाना बंद करें.
दरअसल एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों को आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.उन्होंने आरोप लगाया था कि खबरें चलाकर राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की तुलना उन्होंने गिद्ध से की थी और कहा था कि वे लोगों के मरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि फायदा उठाया जा सके.इसे लेकर गुरुवार को राज्यपाल ने तीन ट्वीट किया है.इसमें उन्होंने लिखा है कि आज संकट के समय में भी ममता बनर्जी छुद्र राजनीति कर रही हैं.आज जरूरत है कि सभी पक्षों को एकजुट होकर कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए तालमेल बैठाए.विपक्ष की गिद्ध से तुलना कर रही हैं.आज जब पूरा देश अनकहे संकट का मुकाबला कर रहा है तब मुख्यमंत्री को छुद्र राजनीति को दूर करना चाहिए.
अपने दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मीडिया को नियंत्रित करने और डराने धमकाने की कोशिश कर रही हैं मीडिया को डर के साए में क्यों रखा जाएगा? आखिर एक सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं होना चाहिए.मीडिया लोकतंत्र का रीढ़ होता है.स्वतंत्र मीडिया आवश्यक तत्व है.मीडिया कर्मियों को दबाव में रखना ठीक नहीं.जेम्स मैडिसन ने कहा था कि एक लोकप्रिय सरकार बिना किसी लोकप्रिय जानकारी या जानकारी प्राप्त करने के संसाधन के बिना एक त्रासदी होती है.मिस्र, लीबिया, ट्यूनीशिया में लंबे समय तक शासन करने वाले तानाशाह को 2011 में बाहर करने में मीडिया की भूमिका बड़ी रही है.क्या यही खबर है कि आप कुछ छिपाना चाहती हैं? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके पहले भी मीडिया कर्मियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी दे चुकी हैं.






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



