मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, आज बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच कोरोना पाजिटिव पाए गए है, इस तरह से जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है. नए आए मरीजों के बारे में कहा जा रहा है कि वे चांदनी चौक क्षेत्र में पाई गई कोरोना पाजिटिव शायदा बेगम के संपर्क में आए थे.
सूत्रों की माने तो जबलपुर में सराफा निवासी राठौर परिवार, जैन परिवार व चांदनी चौक निवासी शायदा बेगम के परिवार के बाद कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. आज बुधवार को भेजे गए सेम्पल में मोहम्मद शहादत 60 वर्ष, खरीन अहमद 21 वर्ष, मुजाहिद 8 वर्ष, अकील 35 वर्ष व नसरुद्दीन 42 वर्ष पाजिटिव आए है. इस तरह से जबलपुर में कोराना पाजिटिव मामलों की संख्या 83 के लगभग हो गई है, जिसमें 7 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है.
जो पांच मरीज आज पाजिटिव पाए गए है, उनके संपर्क में आए परिजनों से लेकर अन्य लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है, जिनके सेम्पल भी जांच के लिए भेजे जाएगे. ये सभी शायदा बेगम के संपर्क में आने वालों में से ही है जिन्हे सुख सागर अस्पताल में पहले से ही क्वारेंटाइन कर रखा गया था. आज कुल 86 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें पांच पाजिटिव मामले सामने आए है.
See also BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज, ये है मामला...
Powered by Inline Related Posts