किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकल रहे हैं और चाहते हैं कि काम सफल हों, तो इन उपायों का पालन करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। हर दिन के अनुसार दिए गए ये उपाय करने से आपका काम जरूर पूरा होगा।
1.हफ्ते की शुरुआत शीशा देख कर करें। यानि सोमवार के दिन घर से निकलते वक्त शीशा देखें, आपका काम अवश्य पूरा होगा।
2.मंगलवार के दिन गुड़ खा कर घर से निकलें। गुड़ की मिठास से आपका दिन भी खुशनुमा हो जाएगा।
3.बुधवार के दिन धनिया का सेवन कर के घर से निकलेंगे तो काम जरूर पूरा होगा। इसे आजमां के देख लीजिए।
4.बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने के साथ-साथ जीरा खा कर भी निकलें। दिन शुभ जाएगा और आप अपने काम में सफल भी होंगे।
5.वैसे तो हर शुभ काम करने से पहले दही खिलाई जाती है लेकिन शुक्रवार को खासकर दही खा कर निकलें। फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
6.शनि भगवान के दिन यानि शनिवार को अदरक खा कर जाएं। इसे खाने से आपकी राह की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपको काम में सफलता मिलेगी।
7.छुट्टी यानि रविवार के दिन घर से निकलते समय पान खा कर निकलें। आपका काम जरूर पूरा होगा।
See also दैनिक पंचांग daily calendar दैनिक पंचांग आज का पंचांग 23जुलाई 2021 गुरुवार Jabalpur, India
Powered by Inline Related Posts