बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है और पिता को भावुकता के साथ याद किया है. अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके माता-पिता एक दूसरे को कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपने माता-पिता को शादी की सलाहगिरह की मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा कि मां और डेड आपको सालगिरह की बधाई. पिता की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ हैं, आई लव यू मॉम’.
बता दें कि प्रियंका के पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा का कैंसर की वजह से जून, 2010 में निधन हो गया था. वह 62 साल के थे. प्रियंका अपने पिता के कितनी करीब थीं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रियंका ने अपनी कलाई पर ‘डैडीज गर्ल’ का टैटू बनवा रखा है.प्रियंका जल्द हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आने वाली हैं.






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



