क्या आपको भी अक्सर आंख में दर्द होता है या फिर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कैसे इन दोनों समस्याओं से निजात पाएं. जी हां, आज आचार्य बालकृष्ण जी बता रहे हैं कि कैसे आप खजूर के जरिए चेहरे की झाईयां और आंख की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
- खजूर न्यूट्रिशंस से भरपूर है. लोग इसका सेवन बहुत खुश होकर करते हैं. खजूर के पड़ों में शुरूआत में बहुत छोटे फल दिखाई देते हैं. इसे घिसकर यदि आप चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे की झाईयां और पिंपल्स दूर हो जाएंगे.
- यदि आंखों में कोई परेशानी है. आंखों में लाली है या दर्द है तो खजूर को घिसकर आंखों के बाहरी हिस्से में लगाएं. इससे आपकी आंखों की समस्या दूर होगी.
See also क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस कीसंयुक्तकार्यवाही, 4 सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त, सट्टा खिलवाने वाले आरोपी बल्लू केवट की तलाश श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे
Powered by Inline Related Posts