Breaking News

जम्मू में पाकिस्तान का एक और नापाक मंसूबा आया सामने, घुसपैठियों के लिए बनाई सुरंग

जम्मू।पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसपैठियों को भेजने के एक खुफिया रास्ते सामने आया है। जम्मू के सांबा इलाके के रामगढ़ सेक्टर में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तकरीबन 20 मीटर लंबी सुरंग का पता चला है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सुरंग हाल ही में तैयार किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से बने इस सुरंग का मुंह भारत की तरफ खुलता है।  
रामगढ़ में मिली सुरंग
गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स घुसपैठियों को भारत में भेजने के लिए इस तरह की सुरंग बनाते हैं। सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर बने करीब 20 मीटर लंबी इस सुरंग का मकसद भी यही था, क्योंकि यह बनाया तो पाकिस्तान की तरफ से बनाया गया था और इसका दूसरा सिरा भारत की सीमा में खुलता है। बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने इस सुरंग को खोज निकाला है। आपको बता दें कि पिछले साल भी दो सुरंगों का पता चला था। इस रास्ते से आए आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया था।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान
यहां बता दें कि भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बिल्कुल बौखलाया हुआ है। वह हर समय इसी ताक में रहता है कि कब भारत में घुसपैठियों को भेजा जाए। इसमें पाकिस्तानी सेना भी उनकी मदद करती है। खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकी सीमा के उस पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं।
See also  लॉकडाउन के कारण यूरोप में घरेलू हिंसा का शिकार हुई 60 फीसदी महिलाएं
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights