Breaking News

भाभी जी घर पर हैं' के मलखान का निधन:दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा By manu Mishra 23 July 2022

भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन:दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा

By manu Mishra 23 July 2022

पापुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। एक्टर शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश ने भाभीजी घर पर हैं में मलखान सिंह को रोल प्ले किया था।


शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म

एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो के एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”

See also  100 मिलियन डॉलर का घाटा, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ये हॉलीवुड फिल्म, बजट था 1400 करोड़

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X 

2019 में हुई थी एक्टर की शादी

दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई आ गए थे। शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे

कई कॉमेडी टीवी शोज में किया था काम

इस शो से पहले एक्टर ने ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’ समेत बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में काम किया था। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश ने काम किया था। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।

See also  करने की नियत से हत्यापिलाई थी पत्नी को कीटनाशक दवा, दौरान उपचार के पत्नी की मृत्यु, आरोपी पति एवं ससुर गिरफ्तार By manu Mishra May23,2022


श्रम वीर भारत न्यूज़ और टीम की ओर से श्रद्धांजलि ॐ शांति शांति शांति 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights