किकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 शातिर सटोरिये राहुल चन्ना एवं संदीप जैन पुलिस गिरफ्त में
By manu Mishra 21July 2022
कब्जे से 2 मोबाईल, 2 लैपटॉप एवं नगद 25 हजार रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ-सट्टा एवं क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला ने बताया कि थाना लार्डगंज में आज दिनांक 21-7-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक एमपी 20 सीके 5059 में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये राहुल चन्ना के साथ फरार ईनामी सटोरिया दिलीप खत्री कछियाना के तरफ से आ रहा है। सूचना पर कछियाना चौराहा पर दबिश दी गई जहां कार क्रमांक एमपी 20 सीके 5059 को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल चन्ना उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर सुखसागर वैली थाना ग्वारीघाट का बताया, पास में रखे हुये मोबाइल आईफोन पर व्हाटसएप चैटिंग चैक करने पर चैटिंग में क्रिकेट सट्टा के संबध में लेखा जोखा मिला। मोबाइल चैक करने पर संदीप 69 के नाम से एक मोबाइल नम्बर सेव था जिस पर राहुल चन्ना द्वारा सैट स्पोर्टस एक्सचेंज का स्क्रीन शॉट एवं गेम का हिसाब भेजा गया था और गुड्डु ऑफ के नाम से सेव व्हाटसएप नम्बर पर राहुल चन्ना द्वारा पेमेन्ट का बार कोड स्क्रीन शॉट के साथ ही साईड की आईडी एवं पासवर्ड भी भेजा गया था, पूछताछ करते हुये राहुल चन्ना के घर सुखसागर वैली ग्वारीघाट में दबिश देते हुये राहुल चन्ना के लेपटॉप (एचपी) को चैक करने पर GEEKS TOY app google crome histroy चैक करने पर Bet 365, www.bet365.com SAT admin –satexch.com, SAT, sport login site लॉगइन की हुई मिली जिसका स्क्रीन शॉट लेकर कब्जे से 1 मोबाईल एवं 1 लैपटाप, नगद 10 हजार रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर राहुल चन्ना ने बताया कि वह अपने दोस्त संदीप जैन निवासी कछियाना से सट्टे का हिसाब किताब करने आया था, जो संदीप जैन निवासी कछियाना चौक लार्डगंज के घर पर दबिश देते हुये संदीप जैन उम्र 47 वर्ष से पूछताछ कर घर में रखे डेल कम्पनी के लैपटाप को चैक किया लैपटाप के स्क्रीन पर shree balaji, BETSMAN,SAT app crome histroy चैक करने पर दिनॉक 19-7-22 को रात्रि 12-07 बजे की हिस्ट्री पायी गयी तथा संदीप जैन के मोबाईल पर वाट्सअप चैक करने पर एक मोबाईल नम्बर जो दिलीप मुरली के नाम से मोबाईल में सेफ है से लेन देन की बात की गयी होना पाया गया जिसका स्क्रीन शॅाट लेकर लैपटाप, सैमसंग कम्पनी का मोबाईल एवं 15 हजार रूपये जप्त किये गये। क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये राहुल चन्ना एवं संदीप जैन के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये सटोरिये राहुल चन्ना के विरूद्ध पूर्व से 5 अपराध जिसमें बलवा कर मारपीट, अवैध वसूली, सट्टा एक्ट के तथा संदीप जैन के विरूद्ध पूर्व से 4 अपराध जिसमे जुआ-सट्टा, तथा धोखाधड़ी के प्रकरण पंजीबद्ध है।