कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा नगर निगम कमिशनर ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल का भ्रमण कर का लिया जायजा,
By manu Mishra 14जुलाई2022
नगरी निकाय चुनाव की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा नगर निगम कमिशनर ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल का भ्रमण कर का लिया जायजा, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
आज दिनॉक 14-7-22 की शाम को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल , अपर कलेक्टर श्री नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा की उपस्थिति में एम.एल.बी. स्कूल स्ट्रांगरूम/मतगणना स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया, तथा मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तथा पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। लगभग 1000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाये जा रहे हैं। निर्धारित पार्किंग मंे वाहन रखने के पश्चात प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, एम.एलबी मे प्रवेश हेतु पैदल निर्धारित गेट से जारी परिचयपत्र धारण कर प्रवेशद्वार पर चैकिंग उपरांत प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, अर्थात मतगणना के लिये नियत अधिकारी/कर्मचारी, प्रत्याशी एवं उनके एजेण्ट तथा मडिया के वैद्य पासधारी मोबाईल लेकर नहीं जा सकेंगे। कैल्कुलेटर, लैपटॉप, बैग, खाद्य सामाग्री आदि मतगणना स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});







Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



