बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी हुमा कुरैशी, रिलीज हुआ ट्रेलर

आज जैक स्नायडर की मूवी ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह एक खतरनाक ज़ोम्बी थ्रिलर मूवी है। विशेष बात है कि इस मूवी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी हॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। ट्रेलर में हुमा कुरैशी की झलक देखी जा सकती है। मूवी में उनके रोल का नाम गीता है किन्तु रोल के बारे में अभी अधिक खबर प्राप्त नहीं हुई है।
वही कुछ समय पहले रिलीज हुए ट्रेलर में हम देख सकते है कि डेव बॉतिस्टा को लास वेगास स्ट्रिप के नीचे से 200 मिलियन डॉलर लूटने के लिए हायर किया जाता है। यह ट्रेलर बहुत इंट्रेस्टिंग है। हुमा कुरैशी ने अपने ट्विटर हैंडल से मूवी का ट्रेलर वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा प्रतिभाशाली शख्स के विज़न @ZackSnyder से मुझे हमेशा उनके प्रशंसक और फ्रेंड होने के नाते गर्व है। इस फिल्म का एक छोटा सा भाग होने पर मुझे बहुत गर्व हो रहा है।