Breaking News

मानो या ना मानो पूर्व जन्म के रहस्य भाग 1

मानो या ना मानो पूर्व जन्म के रहस्य


जय निरंजन के अनुसार – करीब 1990 के आसपास की बात है । मैं कक्षा 7 में पढता था । मेरे गांव महरहा में डाँ. राकेश शुक्ला के 4 वर्षीय बेटे भीम ने अपने माता पिता से यह कहना शुरू कर दिया कि उसका नाम भीम नहीं है । और न ही यह उसका घर है । उसके द्वारा रोज रोज ऐसा कहने पर एक दिन उन्होंने पूछा कि – बेटा ! तुम्हारा नाम भीम नहीं है । तो क्या है ? और तुम्हारा घर यहां नहीं है । तो कहां है ? इस पर भीम ने जो उत्तर दिया । उससे डाँ. शुक्ला आश्चर्यचकित रह गए । उसने जबाब दिया कि – उसका असली नाम सुक्खू है । वह जाति का चमार है । एवं उसका घर बिन्दकी के पास मुरादपुर गांव में है । उसके परिवार में पत्नी एवं दो बच्चे हैं । बडे बेटे का नाम उसने मानचंद भी बताया । आगे उसने यह भी बताया कि वह खेती किसानी करता था । एक बार खेतों पर सिंचाई करते समय उसके चचेरे भाइयों से विवाद हो गया । जिस पर उसके चचेरे भाइयों ने उसे फ़ावडे से काटकर मार डाला था । भीम ने अपने पिता डाँ. राकेश शुक्ला से अपनी पूर्वजन्म की पत्नी और बच्चों से मिलने की इच्छा भी जतायी । मुरादपुर । महरहा से 3-4 किलोमीटर की दूरी पर ही है । इसलिए डाँ. शुक्ला ने एक दिन उस गांव में जाकर लोगों से सुक्खू चमार और उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की । तो उन्हें भीम द्वारा बतायी गयी सारी जानकारी सही मिली । डाँ. शुक्ला के मुरादपुर से लौटने के बाद एक दिन सुक्खू चमार की पत्नी अपने दोनों बच्चों तथा कुछ अन्य परिजनों के साथ डाँ. शुक्ला के घर भीम को देखने आयी । यहां पर भीम ने अपने पूर्व जन्म के सभी परिजनों को पहचाना । एवं उन्हें उनके नाम से संबोधित भी किया । पत्नी के द्वारा पैर छूने एवं रोने पर उसने उसे ढाढस भी बंधाया । और उसके सिर पर हाथ फ़ेरा । जब वे लोग भीम से घर चलने के लिए बोले । तो वह सहर्ष तैयार हो गया । लेकिन डाँ. शुकला एवं उनकी पत्नी ने उसे नहीं जाने दिया । इस घटना के बाद भीम अक्सर अपनी पूर्व पत्नी एवं बच्चों से मिलने की बात करता रहता था । इससे डाँ. शुक्ला काफ़ी परेशान भी हुए । बाद में उन्होने भीम की पूर्वजन्म की स्मृति को समाप्त करने के लिए किसी तांत्रिक की सहायता ली । जिसके बाद में भीम की पूर्वजन्म की स्मृति समाप्त हो गयी । वर्तमान में भीम शुक्ला बी.टेक कर रहा है ।

See also  Mp news Jabalpur पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने एन.एस.ए. के तहत थाना बेलबाग पुलिस द्वारा आज कबाड़ी एवं शातिर बदमाश नौशाद अली जिसके विरूद्ध 24 अपराध पंजीबद्ध है को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर कराया गया केन्द्रीय जेल जबलपुर में बंद

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights