Breaking News

मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार*

मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
5 करोड़ के जेवर

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं भी पहुंचे थे मौके पर, घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में अधिकारियों को दिये थे आवश्यक दिशा निर्देश*

चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त*

पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में सराफ एसोसियेशन द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की, की गयी घोषणा*

थाना लार्डगंज अपराध क्रमांक 491/2022 धारा- 457,380 भा.द.वि

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1-गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता अब्दुल रहमान उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 164 उत्तर मोतीनाला थाना गोहलपुर
2-बैजू उर्फ बैजुद्दीन पिता मोह. जुनैद उम्र 32 वर्ष निवासी पुरान पुल यूनानी दवाखाना के पास थाना गोहलपुर
3-आरिफ पिता मोह0 राजू उर्फ रज्जब उम्र 28 वर्ष निवासी नूरी नगर अजीज गंज पसियाना थाना गोहलपुर

*जप्ती-* चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एमपी 20 बी.ए. 1255, मोटर सायकिल एम.पी. 20 एम.ए. 3410 जप्त।

*घटना का विवरण-* थाना लार्डगंज में दिनांक 16-8-22 की सुबह ‘‘पायल वाला गोल्ड शोरूम’’ में चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को सुनील कुमार जैन उम्र 52 वर्ष निवासी सराफा मेन रोड कमानिया गेट के पास कोतवाली ने बताया था कि उसका सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शोरूम के नाम से ज्वेलरी शौरूम है रोज सुवह लगभग 11 बजे उसकी बड़ी बहन ममता जैन शोरूम खोलती है और रात लगभग 10 बजे दीदी ही शोरूम बंद करवाती हैं । दिनांक 15-8-22 को रोजाना की तरह रात लगभग 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे उसकी बड़ी बहन ममता जैन गोल्ड शोरूम के पीछे स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालिका है जो सुवह लगभग 7-45 बजे स्कूल आयीं थी जिन्हौंने शो रूम के साईड चैनल गेट एवं शटर खुली हुयी देखी तब उन्हौंने उसके बेटे स्वर्णिम जैन केा फोन पर जानकारी दी की शो रूम में चोरी हो गयी है तो वह अपनी कार से शो रूम पहुॅचा देखा चैनल गेट के ताले कटे पड़े थे शटर खुली हुयी थी एवं दुकान में सामान अस्त व्यस्त था । केाई अज्ञात चोर रात में शो रूम के ताले काट कर शो रूम में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है, कितना सामान चोरी गया है स्टॉक चैक करके बाद में बताउंगा। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल तथा एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक श्री अखिलेश चौकसे, डॉग स्क्वॉड पहुंचे तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

See also  हिंदुओं को आतंकवादी बताने वाली किताब की लेखिका फरार!:लॉ स्टूडेंट बोला- तिलक लगाने पर टोकती थी फैकल्टी

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीमें गठित कर लगायी गयी।

स्टॉक मिलान करने के बाद ‘‘पायल वाला गोल्ड शोरूम’’ के मालिक सुनील कुमार जैन द्वारा 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम सोने के जेवर कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के चोरी जाने की जानकारी दी गयी।

अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10.000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी थी।

*आरोपी के पकड़े न जाने पर घटित हुई घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के प्रतिवेदन पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 30,000/-(तीस हजार ) रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।*

पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी- उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना को जबलपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। *अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के दिशा निर्देशन में गठित विशेष टीम सी.सी.टी.व्ही. एवं रूट मैपिंग टीम, सायबर टीम, मुखबिर एवं पूछताछ टीम, द्वारा अपनी-अपनी भूमिकाओं के अनुसार कार्य कर घटना में प्रयुक्त इनोवा को चिन्हित करते हुये 3 आरोपियों को धरदबोचा गया।

*तरीका वारदात*- उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना के सम्बंध में पकडे गये आरोपियेां से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था एवं इलेैट्रानिक सामान बनाने का छोटा कारखाना चलाता था, कोरेाना लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से कर्ज बढ गया था, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी, जिसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था, और कर्जदाता लगातार उससे अपने पैसे मांग रहे थे, जिससे आरोपी ने ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने का षणयंत्र बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर किया, योजनानुसार गुलाम मुस्तफा विगत 1 माह से पायल वाला गोल्ड शोरूम दुकान की रैकी कर रहा था, घटना दिनॉक को गुलाम मुस्तफा ने अपनी इनोवा की नम्बर प्लेट पर कपडे से ढककर टेप से चिपका दिया एवं ईनोवा में ताले काटने हेतु कटर एवं रॉड रखा तथा साथी बैजुद्दीन को बुलाकर अपने साथ में लेकर गोलबाजार में दत्त मंदिर के पास गली में पहुंचा तथा ईनोवा कार को खडी कर पैदल गलियों से होता हुआ पायल वाला गोल्ड शोरूम दुकान के पीछे पहुंचकर दुकान के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान में प्रवेश किया और सबसे पहले सी.सी.टी.व्ही. का डी.व्ही.आर. निकाल कर रख लिया, फिर दुकान के गोल्ड काउंटर मे रखी खुली हुई ज्वेलरी एक-एक करके निकाली एवं दुकान में ही रखी बोरी में भर लिया, दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के अंदर रहकर वारदात को अंजाम देते रहे जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी तो वे चुराये हुये सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर पैदल पार्क की हुई इनोवा के पास पहुंचे एवं चुराये हुये जेवरों की बोरी इनोवा में रखकर भागने लगे । इन शातिर अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने के लिये शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अंदरूनी गलियों में गाड़ी को लगतार करीब 3 घंटे घूमाते हुये कोसम घाट के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे और चुराये हुये जेवरों को वहॉ छिपा दिया तथा घटना में प्रयुक्त औजारों एवं कपड़ों तथा चुराये हुये सीसीटीव्ही के डीव्हीआर को बहते नाले मे फेक दिया तथा ईनोवा कार को भेड़ाघाट मे ले जाकर खडा कर दिया एवं अपने-अपने घर वापस आ गये। थोडी देर बाद मोटर सायकिल से कोसमघाट में उसी सुनसान स्थान पर जाकर चुराये हुये जेवरो की बोरी लेकर गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा के घर आ गये, एवं वहॉ जेवरों का आपस में बारबरी से बटवारा कर लिया। पेपर मे चोरी की बात पढ कर आरोपी आरिफ ने गुलाम उर्फ गोपी पर दबाव बनाया कि वह पुलिस को सब बता देगा तो गुलाममुस्तफा ने उसे आरिफ को चुप करने के लिये 50 ग्राम सोने के जेवर दे दिये और बाकी का बाद मे देने को कहा। घटना कारित करने के बाद आरोपी गुलाम मुस्तफा ने इनोवा कार को कबाड़ में कटवाने के लिये कबाड़ी को दे दिया, और स्वयं के परिजनों एवं पुलिस को गुमराह करते हुये नागपुर एवं अजमेर घूमने चला गया।

See also  आज से शुरू हुई RBI की बैठक:ब्याज दर बढ़ाने का हो सकता है ऐलान

*घटना का खुलासा* – उक्त सनसनीखेज घटना जिसमें आरोपियों द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने एक त्वरित टीम बनायी जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा को दिया गया जिनके सहायतार्थ नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला को रखा गया। इस टीम के सदस्यों द्वारा 2 बिंदुओं पर पहचान की गयी, प्रथम-घटना में प्रयुक्त गाड़ी एवं मार्ग की पहचान एवं दूसरा-आरोपियेां एवं तकनीकी साक्ष्यों की पहचान।

घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन एवं मार्ग की पहचान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के द्वारा तथा आरोपियों की पहचान क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा के द्वारा की गयी। उपलब्ध साक्ष्यों को संकलित कर सभी कड़ियों को जोड़ते हुये आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी जिसका नेतृत्व क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं गोपाल विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं आरोपियों को अभिरक्षा मे लेते हुये थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान चुराया हुआ मशरूका बरामद करने हेतु प्रथक-प्रथक टीमें बनायी गयी, जिसमें सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह थाना गोहलपुर, चौकी प्रभारी प्रेम सागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, मृदुलेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, की टीम तथा थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक नसीम सम्मिलित रहे।
आरोपियों से पूछताछ कर चुराये हुये सम्पूर्ण सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एमपी 20 बी.ए. 1255, मोटर सायकिल एम.पी. 20 एम.ए. 3410 जप्त किये गये है।

See also  आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं अपराध संभावित क्षेत्रों में किया पैदल भ्रमण

*उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सम्पूर्ण सोने के जेवर बरामद किये गये है।*

आज दिनॉक 31-8-2022 को पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में सराफ एसोसियेशन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights