Breaking News

थाना संजीवनीनगर अंतर्गत हुई 4 नकबजनियों का खुलासा, 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 7 लाख रूपये का जप्त*




थाना संजीवनीनगर अंतर्गत हुई 4 नकबजनियों का खुलासा, 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार

चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 7 लाख रूपये का जप्त

थाना संजीवनीनगर अंतर्गत हुई 4 नकबजनियों का खुलासा, 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 7 लाख रूपये का जप्त*
जप्त चोरी का सामान

अपराध जिनमे गिरफ्तार की गई -* थाना संजीवनीनगर के अपराध क्र. 228/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. अपराध क्र 229/22 धारा 457,380 भा.द.वि. 230/22 धारा 457,380 भा.द.वि. अपराध क्र. 270/2022 धारा 457,380 भा.द.वि.

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1. पवन उर्फ आकाश ठाकुर पिता मदन ठाकुर उम्र 24 साल निवासी जबलपुर नाका किशऩ तलैया दमोह
(वर्ष 2018 में 3 नकबजनी के प्रकरणों में थाना संजीवनी नगर मे गिरफ्तार हुआ है)
2. अभय़ उर्फ राकेश विश्वकर्मा पिता नन्हेलाल उम्र 28 साल निवासी जटाशंकर कालोनी थाना कोतवाली जिला दमोह
(वर्ष 2018 में 3 नकबजनी के प्रकरणों में थाना संजीवनी नगर एवं जिला दमोह में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण मे गिरफ्तार हुआ है)
3. दीपक तेकाम पिता आऩंद तेकाम उम्र 23 साल निवासी पटेल मोहल्ला बरगी

*जप्ती* – सोने के जेवर वजनी 102 ग्राम, चांदी के जेवर वजनी 500 ग्राम, चोरी की 1 एक्सिस वाहन, सिफंनी कंपनी का कूलर, टी व्ही , मिक्सी , साउंड सिस्टम , लेपटाप , प्रेस, आईपैड, गैस सिलेण्डर, कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपये का जप्त।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिसमे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुए एवं पूर्व मे पकडे गये नकबजनो से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुए चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय अग्रवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा, चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक सतीश झारिया की टीम द्वारा नकबजनी के तीन आरोपियो को पकडते हुए चुराये हुये सोने चांदी जेवर एवं एक्सिस कुल कीमती 7 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

See also  माढोताल पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से बची एक व्यक्ति की जान By manu Mishra 29may2022

*घटना क्रमाक 1* – थाना संजीवनीनगर में दिनांक 29-6-22 की दोपहर में श्रीमती आशा रजक उम्र 55 वर्ष निवासी महावीर परिसर धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 27-6-22 से दिनॉक 29-6-22 के बीच कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने 4 अंगूठी, 2 चैन, 2 चूड़ी, 1 जोड़ी झुमकी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 4 चूड़ी, नगदी 20 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमाक 2-* थाना संजीवनीनगर में दिनांक 29-6-22 की रात अंकुर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी मड़फैया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर छत के रास्ते से आकर दुकान में घुसकर दुकान की दराज मे हार्डवेयर के सामान की बिक्री की रकम 90 हजार रूपये तथा चांदी के 5 सिक्के चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमाक 3-* थाना संजीवनीनगर में दिनांक 1-7-22 को श्रीमती उमा चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी मडफैया धनवंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 27-6-22 से दिनंाक 29-6-22 के बीच कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोडकर एलसीडी मय रिमोर्ट सहित, 1 लेपटाप, 2 बंद मोबाइल, 1 गैस सिलेण्डर, 1 कूलर, ड्रिल मशीन, 1 मिक्सी, 2 जार, 1 कुकर, टुल्लू पम्प, चांदी के 2 हार सोने के पालिस वाले, 1 जोडी फैंसी कंगन, नगदी 4 हजार रूपये,नई साड़ियां, पेन ड्राईव, मेमोरी कार्ड, साउण्ड सिस्टम, चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

*घटना क्रमाक 4-* थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 7-8-22 की रात लगभग 11 बजे चंद्रभान यादव उम्र 46 वर्ष निवासी गंगानगर , नवनिवेश कालोनी ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 2-8-22 से दिनंाक 7-8-22 बीच 5-6 घड़ियों देशी एवं विदेशी, 1 मोटोराल कम्पनी का मोबाइल, नगद 70 हजार रूपये, सोने की 5 चैन, 6 जोड़ी छोटी बड़ी झुमकी, 8 जोड़ी टाप्स, छोटे बड़े मंगलसूत्र, 4 चूड़ी, 1 पेंडिल, 2 बेंदी, चांदी की 1 करधन , गणेश लक्ष्मी के चंादी के 2 सिक्के , पीतल की गाय, लगभग 10 साड़ी , 5 जोड़ी पेंट शर्ट, 5 लीटर तेल की केन चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  एयरपोर्ट की तरह दिखेगा रेलवे स्टेशन:हैदराबाद की कंपनी शुरू करेगी काम, 462.79 करोड़ खर्च कर दो फेस में होगा डेवलपमेंट

दौरान विवेचना के गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं पूर्व में पकडे गये चोरी तथा नकबजनी के आरोपियों से सघन पूछताछ करते हुये संदेही दीपक तेकाम पिता आनंद तेकाम निवासी बरगी पटेल मोहल्ला को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि वह मढिया मे पान का ठेला लगाता है उसके साथ पवन उर्फ आकाश ठाकुर निवासी दमोह का चायनीज का ठेला लगाता है जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। उसने अपने साथी पवन उर्फ आकाश ठाकुर एवं पवन के एक साथी राकेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर संजीवनी नगर अंतर्गत 4 सूने मकानो के ताले तोडकर चोरी की है। पवन उर्फ आकाश एवं राकेश विश्वकर्मा दोनो पहले भी चोरी मे पकडे जा चुके है जो लगभग 5 साल बाद जेल से छुटे हैं तथा 4 महिने से गढा पुरवा मे किराये का मकान लेकर रह रहे हेैे। आकाश ठाकुर एवं राकेश विश्वकर्मा को भी अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पूछताछ की गई जिन्होने संजीवनीनगर के 4 सूने घरों मे चोरी करना स्वीकार करते हुये दमोह में कचहरी के पास से भी एक नीले रंग की एक्सिस गाडी चोरी करना बताये ।

तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 102 ग्राम, चांदी के जेवर वजनी 500 ग्राम, सिफंनी कंपनी का कूलर, टी व्ही , मिक्सी , साउंड सिस्टम , लेपटाप , प्रेस, आईपैड, गैस सिलेण्डर, कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपये का जप्त करते हुये आरोपियो को संजीवनीनगर के अपराध क्र. 228/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. अपराध क्र 229/22 धारा 457,380 भा.द.वि. 230/22 धारा 457,380 भा.द.वि. अपराध क्र. 270/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. में विधिवत गिरफ्तार करते हुये दमोह से चुराई हुई एक्सिस को जप्त करते हुये 41(1-4) जॉफौ/379 मे के तहत कार्यवाही की गयी। ।

See also  दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा निकला हत्यारे मारपीट करते हुये गला दबाकर हत्या करने वाली दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा पुलिस गिरफ्त में BymanuMishra,shramveerbharat news 5अगस्त 2022

*तरीका वारदात-* पकडे गये तीनो आरोपी किराये के मकान मे रहकर पान की दुकान, चायनीज की दुकान चलाते हैं एवं रात मे घूम-घूम कर सूने मकान को निशान बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकडे गये आरोपी आकाश ठाकुर एवं राकेश विश्वकर्मा पूर्व मे संजीवनीनगर 3 नकबजनी के प्रकरण मे गिरफ्तार किये जा चुके है, राकेश विश्वकर्मा के विरूद्ध जिला दमोह में 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* नकबजनी के आरोपियो को पकडने मे नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिष्ठा राठौर , थाना प्रभारी संजीवनीनगर शोभना मिश्रा, चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर सतीश झारिया, आरक्षक राहुल सिंह, राजकुमार , जितेन्द्र , प्रतीक डेहरिया, आरक्षक नितिन मिश्रा, न.पु.अ. कार्यलय के प्रधान आरक्षक विजय दुबे, आरक्षक प्रभाकर दोहले, क्राईम ब्रांच के सउनि अजय पाण्डे , ब्रम्हप्रकाश, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, आरक्षक रंजीत, मुकेश परिहार, पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, राजेश शुक्ला, प्रघान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, आनंद तिवारी, अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

ज़रूर जाने  ,👉ईसाई धर्मगुरु के घर से 1.65 करोड़ कैश मिला:जबलपुर में मकान-ऑफिस पर EOW का छापा, स्कूल फीस के करोड़ों रुपए धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर किए

इसे भी पढ़ें 👉सनसनीखेज हत्या के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल को मान्नीय न्यायालय ने किया आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights