दिन में आरोपी ने किया तलवार से हमला:रात को हमलावर की गाड़ी में लगाई गई आग-किया पथराव
By manu Mishra 6July 2022
जबलपुर के सदाफल गाँव मे देर रात एक युवक के घर पर आगजनी करते हुए पथराव कर दिया गया। घटना कुण्डम थाने के सदाफल गाँव की है। सूचना मिलते ही मौके पर कुण्डम थाने का स्टाफ पहुँचा पर तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने शिवा ठाकुर की शिकायत पर कुछ लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम की जाँच की जा रही है।
दिन में हुई चाकूबाजी- रात को लगा दी आग,
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को सदाफल गाँव का रहने वाला शिवा ठाकुर अपने साथियों के साथ कुण्डम पहुँचा और तलवार से फर्नीचर व्यापारी विनीत साहू के ऊपर हमला कर दिया। घटना में विनीत साहू के हाथ मे गम्भीर चोटे आई है। विनीत साहू को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया यह जा रहा है कि इसी घटना के बाद मंगलवार की रात को शिवा ठाकुर के घर पर पथराव और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
लंबे समय से चला आ रहा था विवाद,
घटना को लेकर कुण्डम थाना पुलिस ने बताया कि शिवा ठाकुर और विनित साहू की लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। इससे पहले भी शिवा ठाकुर ने विनित से विवाद किया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से गाँव मे दहशत बनी हुई है।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



