चाकू से हमला कर हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटों में पकड़ा गया

- थाना गोहलपुर में दिनांक 30-8-22 की रात में गाजीनगर में चाकू बाजी की घटना होने एवं घायल को संजीवनी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को श्रीमती तबस्सुम बानो उम्र 35 वर्ष निवासी झुग्गी झोपड़ी गाजीनगर गोहलपुर ने बताया कि वह सिलाई का काम करती है दिनांक 30-8-22 की रात लगभग 9-45 बजे घर पर थी तभी मोहल्ले का मोह.रफी उर्फ रफिया एवं कहा चाचा है क्या , उसने कहा नहीं हैं, पसियाना गये हैं उसके बाद रफिया उसके घर से जाने लगा तभी मोहल्ले का मुकद्दर हाथ में चाकू लिये सिराज होटल तरफ से दौड़ता हुआ आया तथा रफिया से बोला तुझे बहुत देर से बर्दास्त कर रहा हॅू, आज जान से खत्म कर देता हॅू कहते हुये चाकू से हमला कर रफिया के सीने में चोट पहुॅचा दी रफिया जमीन पर गिर गया, रफिया के सीने एवं मुंह से खून निकल रहा था उसने मोहल्ले के लोगों को रफिया को अस्पताल ले जाने के लिये कहा केाई तैयार नहंीं हुआ तब उसने अपने पति को बुलाया लगभग 10 मिनिट बाद उसके पति राजू उर्फ गोहर अली आये एवं मोहल्ले के लोगों के साथ संजीवनीनगर अस्पताल लेकर गये जहंा डाक्टर ने मोह. रफी उर्फ रफिया उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया , पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी मुकद्दर के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
See also ज़रूर करे श्री गणेश के 108 नाम, 43 दिनों तक रोज करें जाप बन जाए लख पति
Powered by Inline Related Posts
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी मुकद्दर उम्र 20 वर्ष निवासी गाजीनगर को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
See also जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बदमाश भाइयों का कब्जा हटाया गया कीमत 02 करोड़ रुपए
Powered by Inline Related Posts





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



