Breaking News

एमपी इंदौर में नाले के पास मिली युवती की लाश:पुलिस ने जताई हत्या की आंशका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एमपी इंदौर में नाले के पास मिली युवती की लाश:पुलिस ने जताई हत्या की आंशका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एमपी इंदौर में नाले के पास मिली युवती की लाश:पुलिस ने जताई हत्या की आंशका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एमपी इंदौर में नाले के पास मिली युवती की लाश:पुलिस ने जताई हत्या की आंशका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एमपी इंदौर में नाले के पास मिली युवती की लाश:पुलिस ने जताई हत्या की आंशका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एमपी इंदौर के पास बेटमा में शनिवार रात एक युवती का शव नाले के पास पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन युवती की पहचान बताने वाला कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है। युवती ने जींस-टीशर्ट पहना हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

See also  मुख्यमंत्री ने मोदी का माधव राष्ट्रीय उद्यान को मध्यप्रदेश का 9वां टाईगर रिजर्व की सौगात प्रदान करने के लिये माना आभार

*

 

TI संजय शर्मा के मुताबिक थाने पर देर शाम को सूचना मिली थी कि घाटा बिल्लौद-उमरिया-बक्शाना रोड़ पर पुलिया के पास नाले में एक महिला का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बुरी तरह से गल चुका था। युवती के शरीर पर पिंक टीशर्ट,जींस और सफेद जूते मिले है। वही एक हाथ पर ओम गुदा हुआ है।

टीआई के मुताबिक अभी युवती की पहचान नही हो पाई है। कपड़ों में भी किसी तरह का कागज नही मिला है। शव के पानी में गलने के चलते शुरूआत में यह पता लगाया जाना मुश्किल है कि मामला हत्या,हादसा है या आत्महत्या से जुड़ा है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या हत्या होना लग रहा है। फिलहाल आसपास के इलाकों में महिलाओं की गुमशुदगी की जानकारी निकाली जा रही है। वही युवती की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे है।

See also  इंदौर में रैपर हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ था, 50 लाख रुपये टैक्स नहीं हुआ जमा, निगम ने जब्त किया एक करोड़ का सामान
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights