Breaking News

महिला के गले से मंगलसूत्र एवं पर्स छीनने वाले लुटेरे को घमापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, छीने हुये रूपयों में से नगद 5 हजार रूपये एवं सोने का 1 मंगलसूत्र जप्त

सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री करवाने वाला सटोरिया मुरलीधर खत्री गिरफ्तार

 महिला के गले से मंगलसूत्र एवं पर्स छीनने वाले लुटेरे को घमापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, छीने हुये रूपयों में से नगद 5 हजार रूपये एवं सोने का 1 मंगलसूत्र जप्त

महिला के गले से मंगलसूत्र एवं पर्स छीनने वाले लुटेरे को घमापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, छीने हुये रूपयों में से नगद 5 हजार रूपये एवं सोने का 1 मंगलसूत्र जप्त
आरोपी गिरफतार प्रतीकात्मक फोटो

           थाना घमापुर में दिनांक 3-9-22 की रात लगभग 8 बजे अजीत सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी व्हीकल स्टेट रविदास मंदिर के पास रांझी ने लिखित शिकायत की कि खमरिया फैक्ट्री ओएफके में  पिताजी की जगह मां धना बाई नैाकरी करती है जिन्हें वह सुवह शाम को डियूटी छोड़ने एवं लेने आटो से जाता है दिनांक 3-9-22 की हाफ टाईम करके स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी मां दोपहर में फैक्ट्री से बाहर निकल आयी उसे लेने बुलवाया तब वह फैक्ट्री आया वहां से हम लोग एक आटो में बैठे घमापुर चौक डाक्टर को दिखाने जा रहे थे आटो में पीछे सीट पर हम लोगों के साथ एक लड़का और बैठा था दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही चुंगी बजार पहुॅचे आटो मे बैठे हुये लड़के ने उसकी मां के हाथ में लिया पर्स जबरदस्ती बलपूर्वक छुड़ा लिया जेैसे ही उसने देखा तो विरोध किया तो उस लड़के ने मां के गले के  मंगलसूत्र को पकड़कर जबरदस्ती ताकत से खींचा, उसने मंगलसूत्र को पकड़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह लड़का मंगलसूत्र छुड़ा लिया और चलती गाड़ी से कूदकर रोड के दूसरे तरफ से भाग गया उसने एवं वन्हा खड़े लोगों ने उस लड़के के पीछे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ नहीं पाये , उसने मां से पूछा तो बतायीं कि पर्स में फैक्ट्री की आईडी, 6 हजार रूपये , मंगलसूत्र सोने का लगभग 7 हजार रूपये का था , उक्त लड़का काले रंग का था चेहरा भरा गोल था। लिखित शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  MP Jabalpur थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार पत्नि के साथ अवैध सम्बंध?

  *

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

            गठित टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी रांझी का रहने वाला ज्ञात होने पर बताये हुलिये के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही योगेश उर्फ गोलू नामदेव पिता लक्ष्मण नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ  की जिसने पर्स एवं मंगलसूत्र छीनना स्वीकार  करते हुये छीने हुये रूपयों में से 1 हजार रूपये खर्च कर देना तथा शेष रूपये एंव मंगलसूत्र घर में छिपाकर रखना बताया,  आरोपी की निशादेही पर छीना हुआ मंगलसूत्र एवं पर्स, नगद 5 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

See also  *थाना गढा पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

            उल्लेखनीय है कि आरोपी योगेश उर्फ गोलू नामदेव के पूर्व से थाना रांझी में 4 प्रकरण जिसमें एक लूट, दो मारपीट एवं एक एक्सीडेंट का प्रकरण पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में  विचाराधीन है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी करते हुये लुटेरे को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आशीष तिवारी, आरक्षक भूपेन्द्र , सुनील, की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights