मेडिकल कालेज में डाक्टर के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले 16 वर्षिय किशोर सहित 10 पुलिस गिरफ्त में
By manu Mishra 10July 2022
थाना गढा में आज दिनांक 10-7-22 की सुवह लगभग 3 बजे सिक्योरिटी गार्ड जितेन्द चोैधरी उम्र 34 वर्ष निवासी गढ़ा पुरवा ने नेताजी सुभाषचंद मेडिकल कॉलेज सर्जरी रेजीडेन्ट के पद पर कार्यरत डाक्टर आकांक्षा मेेहरा द्वारा दी गयी लिखित शिकायत पेश की जिसमे लेख है कि दिनंाक 9-7-22 की रात लगभग 10 बजे 4 लोग आये और बोले कि हमारा मरीज पहले देखो तो उसने कहा कि आप पर्ची कटवा लो जब तक दूसरा मरीज देख रही हॅंू पर्ची आने के बाद तुरंत आपके मरीज को देखूंगी तो गाली गालोज करते हुये बोले कि तुरंत मरीज देख, इसके बाद डाक्टर विशाल ने उन्हें समझाने की कोशिश की तेा उन व्यक्तियों ने धमकी दी कि तू बाहर मिल तुझे देखते हैं उसके बाद 20 व्यक्ति कैजुअल्टी मे आये और सभी ने डाक्टर विशाल मिश्रा के साथ मारपीट कर गाली गलोज की है मारपीट करने वालों में से 2 व्यक्ति अपने नाम प्रदीप कुशवाहा एवं आकाश पटैल बता रहे थे, जो मारपीट कर दोनेां अपने साथियों के साथ भाग गये। शिकायत पत्र पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 332, 353, 186, 34 भादवि एवं 3/4 म.प्र.चिकित्सक या चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये प्रदीप कुशवाहा उम्र 19 वर्ष, आकाश पटेल उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी जोगनी नगर रामपुर गोरखपुर, अमन चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी सेठी नगर, विक्की रेड्डी उम्र 22 वर्ष निवासी छोटी लाईन फाटक,विक्कू उर्फ विकेश त्रिपाठी उम्र 21 वर्ष सूरज यादव उम्र 18 वर्ष निवासी 90 क्वाटर, अभिषेक डेहरिया उम्र 19 वर्ष निवासी शक्ति नगर, अमन चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी सेठी नगर, अद्दू उर्फ आदित्य बेन उम्र 19 वर्ष निवासी सेठी नगर तथा एक 16 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये शेष आरोपियेां की सरगर्मी से तलाश जारी है।