Breaking News

बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ा, फिर पत्नी की हत्या:भोपाल में पति ने हाथ-पैर बांधकर गला रेता, पुलिस से कहा-प्रेमी ने मार डाला

बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ा, फिर पत्नी की हत्या:भोपाल में पति ने हाथ-पैर बांधकर गला रेता, पुलिस से कहा-प्रेमी ने मार डाला




बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ा, फिर पत्नी की हत्या:भोपाल में पति ने हाथ-पैर बांधकर गला रेता, पुलिस से कहा-प्रेमी ने मार डाला

बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ा, फिर पत्नी की हत्या:भोपाल में पति ने हाथ-पैर बांधकर गला रेता, पुलिस से कहा-प्रेमी ने मार डाला

भोपाल में एक युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह आरोपी ने दोनों बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ा था। इसके बाद घर आकर पत्नी के हाथ-पैर बांधे और चाकू से गला रेत दिया। घटना छोला इलाके की है। हत्या के पीछे की वजह चरित्र पर शक सामने आया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने फोन पर कहा कि पत्नी के प्रेमी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वाटिका विहार कॉलोनी के रहने वाले राजेश (38) सूर्यवंशी गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक फैक्ट्री में जॉब करता है। उसकी शादी साल 2002 में विदिशा की रहने वाली पूनम (36) के साथ हुई थी। उन्हें दो बच्चे नैतिक सूर्यवंशी (14) और राज सूर्यवंशी (10) हैं। नैतिक 9वीं और राज 5वीं क्लास में पढ़ता है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे राजेश ने डायल-100 को फोन किया। कहा- उसकी पत्नी के दोस्त आनंद ने बका से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। राजेश पुलिस को गुमराह करता रहा। शक के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की पड़ोसन यास्मीन ने पुलिस को बताया कि उसे सुबह करीब पौने आठ बजे झगड़े की आवाज आ रही थी। राजेश के घर पहुंची, तो वह पूनम को चारपाई पर पटक कर उस पर चाकू से वार कर रहा था।

See also  MP News: पतंग लूटते समय तालाब में डूबने से किशोर की मौत, बालाघाट जिले के ग्राम खुरसोड़ी की घटना

बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिवारवालों को सौंप दिया गया।

अस्पताल में काम करती थी पूनम

पूनम के पिता मंगलेश ने बताया कि बेटी पिछले दो महीने से घर के पास ही अस्पताल में साफ-सफाई का काम कर रही थी। राजेश उस पर शक करता था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं। मंगलेश ने बताया कि मकान बनाने के लिए उन्होंने राजेश को 2 लाख रुपए दिए थे। छोटी बहन की शादी होने के चलते पूनम रुपए वापस करने के लिए कह रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होती थी। राजेश पैसा नहीं देना चाहता था।

See also  थाना माढ़ोताल अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, दासता पत्नि ने ही की थी लोवर के नाडे़ से गला घोंट कर हत्या, आरोपी दास्ता पत्नि पुलिस गिरफ्त में

बुधवार को परिवार परामर्श में थी काउंसलिंग

पति-पत्नी का कई महीने से विवाद चल रहा था। इसे लेकर बुधवार दोपहर परामर्श केंद्र में काउंसलिंग थी। पूनम के भाई कैलाश ने बताया कि राजेश हमेशा फोन पर बहन की शिकायत करता था। मैंने बहन से पूछा, तो उसने बताया पति उस पर शक करते हैं। मैंने राजेश को समझाया भी था। सुबह राजेश का कॉल आया। उसने कहा- आओ जो होना था, हो गया। किसी ने पूनम का मर्डर कर दिया है। फिर मैंने पूनम को कॉल किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। पुलिस का कॉल आने के बाद हम आनन-फानन में पहुंचे, तो पूनम के हाथ-पैर बंधे थे। गले और चेहरे पर धारदार हथियार से मारने के निशान थे।

See also  इंदौर में रेल कोच रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, स्वाद के शौकिन खानपान का आनंद ले सकेंगे

बच्चे बोले- ननिहाल में बात नहीं करने देते थे पापा

दोनों बेटे श्री एलएस मेमोरियल में पढ़ते हैं। बड़े बेटे नैतिक ने बताया कि पापा हम दोनों को सुबह स्कूल बस में बैठाकर चले गए थे। आज ऑफिस भी नहीं गए थे। नैतिक ने पुलिस को बताया कि पापा हमें नाना-मामा से बात नहीं करने देते थे। इस बार रक्षाबंधन में नाना के घर गए थे, तो रुकने भी नहीं दिया था। उसी दिन वापस आ गए थे।

 

Must read 👉क्रिकेट के सट्टे का हिसाब करतेे 2 सटोरिये गिरफ्तार, फरार 4 सटोरिये गुरूमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री ,कमल मलानी की सरगर्मी से तलाश

Must read 👉आज का राशिफल दैनिक राशिफल मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन मे क्या खास किसकी चमके गी किस्मत ज़रूर पढ़ें

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights