एमपी भोपाल में दो बहनों के साथ रेप:कॉलेज से खाना खिलाने के बहाने कार से ले गए दो दोस्त, 16 दिन बाद लौटने पर केस
By manu Mishra 28July 2022
![]() |
| प्रतीकात्मक फोटो |
राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों से रेप का मामला सामने आया है। गौतम नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौतम नगर पुलिस के मुताबिक गुनगा इलाके में रहने वाली दो युवतियां, डीआईजी बंगला क्षेत्र में संचालित कॉलेज से बीए कर रही हैं। 11 जुलाई को दोनों घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
O (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); O
16 दिन बाद घर पहुंची …तो हुआ खुलासा
दोनों बहनें 27 जुलाई को घर पहुंचीं। परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त (धीरज, बलराम) द्वारा खाना खिलाने के बहाने कार से गांधी नगर ले गए। जहां पहले चारों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों युवकों ने उनके साथ रेप किया।
ट्रेन से आगरा, मथुरा ले गए
पुलिस को दिए बयान में युवतियों ने बताया कि धीरज और बलराम खाना खिलाने के बाद कार से रेलवे स्टेशन ले गए। जहां पार्किंग में कार पार्क की। साथ ही, ट्रेन से आगरा, मथुरा घुमाने ले गए। 27 जुलाई को दोनों युवकों ने भोपाल आकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।






Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



