Breaking News

एमपी भोपाल में दो बहनों के साथ रेप:कॉलेज से खाना खिलाने के बहाने कार से ले गए दो दोस्त, 16 दिन बाद लौटने पर केस By manu Mishra 28July 2022

 एमपी भोपाल में दो बहनों के साथ रेप:कॉलेज से खाना खिलाने के बहाने कार से ले गए दो दोस्त, 16 दिन बाद लौटने पर केस

By manu Mishra 28July 2022

एमपी भोपाल में दो बहनों के साथ रेप:कॉलेज से खाना खिलाने के बहाने कार से ले गए दो दोस्त, 16 दिन बाद लौटने पर केस By manu Mishra 28July 2022
प्रतीकात्मक फोटो


राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों से रेप का मामला सामने आया है। गौतम नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


गौतम नगर पुलिस के मुताबिक गुनगा इलाके में रहने वाली दो युवतियां, डीआईजी बंगला क्षेत्र में संचालित कॉलेज से बीए कर रही हैं। 11 जुलाई को दोनों घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

See also  अपंजीकृत डॉग ब्रीडिंग सेंटर और पेट शॉप के विरूद्ध होगी कार्यवाही

O (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); O

16 दिन बाद घर पहुंची …तो हुआ खुलासा


दोनों बहनें 27 जुलाई को घर पहुंचीं। परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त (धीरज, बलराम) द्वारा खाना खिलाने के बहाने कार से गांधी नगर ले गए। जहां पहले चारों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों युवकों ने उनके साथ रेप किया।


ट्रेन से आगरा, मथुरा ले गए


पुलिस को दिए बयान में युवतियों ने बताया कि धीरज और बलराम खाना खिलाने के बाद कार से रेलवे स्टेशन ले गए। जहां पार्किंग में कार पार्क की। साथ ही, ट्रेन से आगरा, मथुरा घुमाने ले गए। 27 जुलाई को दोनों युवकों ने भोपाल आकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया।

See also  थाना कुण्डम अन्तर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur


परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights