Breaking News

देवशयनी एकादशी वो एकादशी है इस दिन को भगवान विष्णु शयन को जाते विवाह आदि मंगल कार्य ना करें By pandit manu Mishra

देवशयनी एकादशी वो  एकादशी है इस दिन को भगवान विष्णु शयन को जाते विवाह आदि मंगल कार्य ना करें

By pandit manu Mishra 

हिन्दू धर्मानुसार प्रत्येक महीने की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन एकादशी व्रत किया जाता है।

वैष्णव समाज और हिन्दूधर्म के लिए एकादशी व्रत महत्वपूर्ण और पुण्यकारी माना जाता है।

नारदपुराण के अनुसार एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होता है। जिस तरह चतुर्थी को गणेश जी, त्रयोदशी को शिवजी, पंचमी को लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है उसी प्रकार एकादशी तिथि को भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा की जाती है।

See also  श्राद्ध पक्ष विशेष क्या ध्यान रखे और किस तिथि को किसका श्राद्ध करे

पुराणों में एकादशी के व्रत के विषय में कहा गया है कि व्यक्ति को दशमी के दिन शाम में सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए और रात्रि में भगवान का ध्यान करते हुए सोना चाहिए। एकादशी के दिन सुबह उठकर मन से सभी विकारों को निकाल दें और स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करें। पूजा में तुलसी पत्ता, श्रीखंड चंदन, गंगाजल एवं मौसमी फलों का प्रसाद अर्पित करना चाहिए। व्रत रखने वाले को पूरे दिन परनिंदा, झूठ, छल-कपट से बचना चाहिए।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ 

जो लोग किसी कारण व्रत नहीं रखते हैं उन्हें एकादशी के दिन चावल का प्रयोग भोजन में नहीं करना चाहिए। इन्हें भी झूठ और परनिंदा से बचना चाहिए। जो व्यक्ति एकादशी के दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करता है उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है।

See also  बेटे कि मृत्यु के साथ ही फट गया था पिता का भी मस्तक

पूरे दिन व्रत रखने के बाद रात को भगवान विष्णु की श्रद्धाभाव से आराधना करनी चाहिए। इसके बाद द्वादशी के दिन सुबह उठकर स्नान कर भगवान विष्णु को भोग लगाकर पंडित को भोजन करने को बाद स्वयं अन्न ग्रहण करना चाहिए।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights