Breaking News

सावधान कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का गाल चबाया:घर के गार्डन में खेलते समय किया हमला, SMS में भर्ती, होगी प्लास्टिक सर्जरी By manu Mishra 9July 2022

सावधान कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का गाल चबाया:घर के गार्डन में खेलते समय किया हमला, SMS में भर्ती, होगी प्लास्टिक सर्जरी

By manu Mishra 9July 2022

जयपुर घर के गार्डन में खेल रहे 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। बच्चे की आवाज सुनकर बचाने के लिए मां दौड़ी। महिला ने कुत्ते के कई डंडे मारे, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और कुत्ते के सिर पर डंडे से वार किए, जिससे वह भाग गया। मामला झुंझुनूं जिले का गुरुवार


जयपुर घर के गार्डन में खेल रहे 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। बच्चे की आवाज सुनकर बचाने के लिए मां दौड़ी। महिला ने कुत्ते के कई डंडे मारे, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और कुत्ते के सिर पर डंडे से वार किए, जिससे वह भाग गया। मामला झुंझुनूं जिले का गुरुवार शाम का है। घायल बच्चे का जयपुर के SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बच्चे के गाल को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से नोंचा है कि उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के शैतान राम मीणा ने बताया कि झुंझुनूं चिड़ावा के चनाना गांव में विनोद कुमार स्वामी के बेटे पर कुत्ते ने अटैक किया। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा विनोद अपनी पत्नी और बेटे वंश के साथ यहां रहता है। वंश सेकेंड क्लास में पढ़ रहा है। गुरुवार शाम 5:30 बजे वंश घर के अंदर बने गार्डन में खेल रहा था। मुख्य गेट खुला होने के कारण आवारा कुत्ता घर के अंदर घुस आया।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X

गार्डन में खेलने के दौरान कुत्ते ने बच्चे पर अटैक कर दिया। कुत्ते ने उसके गाल को नोंच लिया। बेटे वंश के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां घर के अंदर से दौड़कर बाहर आई। जमीन पर बेटे को खून से लथपथ हालत में देखकर चिल्लाने लगी। पास पड़े डंडे से कुत्ते को मारा, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए। बच्चे को कुत्ते से छुड़वाने के लिए उसके सिर पर डंडे से दो-तीन वार किए। इसके बाद बच्चे को छोड़कर कुत्ता वहां से भाग गया।
कुत्ते के अटैक से घायल वंश का SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है।
सावधान कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का गाल चबाया:घर के गार्डन में खेलते समय किया हमला, SMS में भर्ती, होगी प्लास्टिक सर्जरी By manu Mishra 9July 2022  जयपुर घर के गार्डन में खेल रहे 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। बच्चे की आवाज सुनकर बचाने के लिए मां दौड़ी। महिला ने कुत्ते के कई डंडे मारे, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और कुत्ते के सिर पर डंडे से वार किए, जिससे वह भाग गया। मामला झुंझुनूं जिले का गुरुवार   जयपुर घर के गार्डन में खेल रहे 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। बच्चे की आवाज सुनकर बचाने के लिए मां दौड़ी। महिला ने कुत्ते के कई डंडे मारे, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और कुत्ते के सिर पर डंडे से वार किए, जिससे वह भाग गया। मामला झुंझुनूं जिले का गुरुवार शाम का है। घायल बच्चे का जयपुर के SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बच्चे के गाल को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से नोंचा है कि उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।  प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के शैतान राम मीणा ने बताया कि झुंझुनूं चिड़ावा के चनाना गांव में विनोद कुमार स्वामी के बेटे पर कुत्ते ने अटैक किया। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा विनोद अपनी पत्नी और बेटे वंश के साथ यहां रहता है। वंश सेकेंड क्लास में पढ़ रहा है। गुरुवार शाम 5:30 बजे वंश घर के अंदर बने गार्डन में खेल रहा था। मुख्य गेट खुला होने के कारण आवारा कुत्ता घर के अंदर घुस आया।  गार्डन में खेलने के दौरान कुत्ते ने बच्चे पर अटैक कर दिया। कुत्ते ने उसके गाल को नोंच लिया। बेटे वंश के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां घर के अंदर से दौड़कर बाहर आई। जमीन पर बेटे को खून से लथपथ हालत में देखकर चिल्लाने लगी। पास पड़े डंडे से कुत्ते को मारा, लेकिन उसने बच्चे को नहीं छोड़ा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए। बच्चे को कुत्ते से छुड़वाने के लिए उसके सिर पर डंडे से दो-तीन वार किए। इसके बाद बच्चे को छोड़कर कुत्ता वहां से भाग गया।  कुत्ते के अटैक से घायल वंश का SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है। सावधान कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का गाल चबाया:घर के गार्डन में खेलते समय किया हमला, SMS में भर्ती, होगी प्लास्टिक सर्जरी By manu Mishra 9July 2022    एक से दूसरे हॉस्पिटल लेकर भागता रहा पिता बच्चे के गाल को कुत्ते ने नोंच लिया। कपड़े से बांधकर दर्द से चिल्लाते मासूम को पिता बाइक से झुंझुनूं के मेट्रो हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। डॉक्टर की सलाह पर वहां से झुंझुनूं के राजकीय बीडीके हॉस्पिटल में ले जाया गया। हॉस्पिटल की इमरजेंसी में बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी रेबीज सीरम और टीटी का इंजेक्शन लगा गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।   वंश (6) सेकेंड क्लास में पढ़ रहा है। घर के अंदर गार्डन में खेलते हुए कुत्ते ने काटा।  जयपुर में परिजनों ने बच्चे को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया। जहां मना करने के बाद देर रात SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। रात करीब 12 बजे बच्चे काे ट्रॉमा के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया है।  हॉस्पिटल में देर रात घायल वंश को लेकर पहुंचे परिजन। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। हॉस्पिटल में देर रात घायल वंश को लेकर पहुंचे परिजन। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।

एक से दूसरे हॉस्पिटल लेकर भागता रहा पिता
बच्चे के गाल को कुत्ते ने नोंच लिया। कपड़े से बांधकर दर्द से चिल्लाते मासूम को पिता बाइक से झुंझुनूं के मेट्रो हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। डॉक्टर की सलाह पर वहां से झुंझुनूं के राजकीय बीडीके हॉस्पिटल में ले जाया गया। हॉस्पिटल की इमरजेंसी में बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी रेबीज सीरम और टीटी का इंजेक्शन लगा गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।
वंश (6) सेकेंड क्लास में पढ़ रहा है। घर के अंदर गार्डन में खेलते हुए कुत्ते ने काटा।
जयपुर में परिजनों ने बच्चे को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया। जहां मना करने के बाद देर रात SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। रात करीब 12 बजे बच्चे काे ट्रॉमा के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया है।
हॉस्पिटल में देर रात घायल वंश को लेकर पहुंचे परिजन। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।
हॉस्पिटल में देर रात घायल वंश को लेकर पहुंचे परिजन। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।
See also  कलेक्टर ने प्रिंसिपल को हटाया, 5 टीचरों की वेतनवृद्धि रोकी:जबलपुर में गणित का सवाल हल नहीं कर पाए छात्र
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights