Breaking News

क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा7 जुआड़ी गिरफ्तार, 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 7 मोबाईल तथा 1 क्रेटा कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त




क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा7 जुआड़ी गिरफ्तार, 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 7 मोबाईल तथा 1 क्रेटा कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त

क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा7 जुआड़ी गिरफ्तार, 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 7 मोबाईल तथा 1 क्रेटा कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त
दो लाख बीस हजार रुपए

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एव अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोाताल की गठित टीम द्वारा जुआ खेल रहे 7 जुआडियो को रंगे हाथ पकड़ा गया है फड़ एवं कब्जे से नगद 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 7 मोबाईल तथा 1 कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त किया गया हैं।

See also  2 वर्ष से 5% ब्याज ले रहा सूदखोर, 1 लाख 50 हजार मूलधन के अलावा 3 लाख रुपए और मांगने वाला गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम टुडे

नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह ने बताया कि आज दिनॉक 20-9-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना माढेाताल अंतर्गत अमृत विहार कालोनी में प्रवण सोनी के घर पर जुआ फड़ बैठा हुआ है ताश पत्तों पर रूपयो की हारजीत का दांव लगाया हा रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये प्रणव सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी सराफा बाजार, अंकित जरगर उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुर शक्ति नगर गोरखपुर, वासुदेव मिश्रा उम्र 51 वर्ष निवासी डूंडी कुसनेर थाना पनागर, अभिषेक सिंघई उम्र 31 वर्ष निवासी शिवनगर कोतवाली, आर.के. असाटी उम्र 54 वर्ष निवासी इंद्राना मझोली, नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चनगवॉ मझोली, मनोज पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी उजारपुरवा लार्डगंज को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, जुआडियों एवं फड़ से नगद 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 52 ताश पत्ते एवं 7 मोबाईल तथा 1 क्रेटा कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त करते हुये जुआडियो के विरूद्ध थाना माढेाताल में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

See also  मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को करेंगे सम्मानित

उल्लेखनीय भूमिका- जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेन्द्र पाठक, ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह तथा थाना माढेाताल के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते आरक्षक सचिन जैन, शशि, दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।

must read 👉 फरार ईनामी सटोरिये संजय खत्री एवं विवेक खत्री ने किया मान्नीय कोर्ट में आत्मसमर्पण, मान्नीय न्यायालय से अनुरोध कर पूछताछ हेतु दोनों सटोरिये भाईयों को लिया जायेगा पुलिस रिमाण्ड पर

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  थाना बेलखेडा अंतर्गत मोटर सायकिल चोरी के संदेह पर की थी मारपीट, मारपीट में आयी चोटों से 25 वर्षिय युवक की मृत्यु, दोनो आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights