प्रेम-प्रसंग का मामला:घर से भागी नाबालिग को घर वालों ने रखने से किया इंकार
By manu Mishra 8जुलाई2022
![]() |
प्रतिकात्मक फ़ोटो |
प्रेमी के साथ तीन दिन पहले भागी थी लड़की
एक साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ तीन दिन पूर्व घर से फरार हो गई। लेकिन तीन दिन के अंदर ही प्रेमी प्रेमिका में दरार पैदा हो जाने के कारण प्रेमिका के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है। वह बीच चौराहे पर गुरुवार की सुबह से अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठी हुई है। मामला रामचंद्रपुर गांव स्थित गोलापर टोला की है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सत्तापक्ष के एक नेता के रिश्तेदार ने इस घटना को अंजाम दिया और भाग निकला है। सूत्रों ने बताया कि रामचंद्रपुर गोलापर टोला के गोपाल मंडल के पुत्र शिवू कुमार को अपने पड़ोस की एक नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया था। मंगलवार को शिवकुमार दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया। आश्चर्य की बात है कि फरार होने की घटना प्रेमिका के पिता और अन्य परिजनों के सामने हुई। प्रेमी ने प्रेमिका को तीन दिनों तक अपने घर में रखा था। प्रेमी जोड़े का घर आसपास ही है। लेकिन तीन दिन के बाद किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। प्रेमी के परिजनों ने गुरुवार को प्रेमिका को घर से भगा दिया। इसके बाद लड़की अपने पिता के घर पहुंची, जहां माता पिता ने उसे घर में रखने से मना कर दिया। उसके बाद से लड़की प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठी हुई है। अभी स्थिति यह है कि लड़की ना अपने ससुराल की ना अपने मायके की रह गई है। इस मसले को लेकर सामाजिक स्तर से समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रेमी के परिजन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});