Breaking News

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार:धार में टीचर ने स्कूल के स्टाफ रूम में की अश्लील हरकते




नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार:धार में टीचर ने स्कूल के स्टाफ रूम में की अश्लील हरकते

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार:धार में टीचर ने स्कूल के स्टाफ रूम में की अश्लील हरकते

धार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-4 में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ स्कूल की नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने पर विभाग ने एक दिन पहले ही आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए धार की जगह डही में अटैच किया था। इसके बाद 17 साल की पीड़ित छात्रा ने स्कूल की शिक्षिकाओं और परिजनों के साथ नौगांव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में दर्ज करवाए प्रकरण में पीड़ित छात्रा ने बताया कि 15 अगस्त 2022 की सुबह 6 बजे वो स्कूल गई थी, जहां प्रार्थना के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने पर कुछ लोगों ने उसे स्टाफ रूम में ले जाकर टेबल पर लेटा दिया। इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने अश्लील हरकत की। कुछ देर बाद छात्रा क्लास रूम में चली गई थी। 17 अगस्त को फिर छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। शिक्षक ने उस दिन भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की। हालांकि छात्रा ने स्कूल की मैडम को बोलकर पिता को स्कूल बुलवा लिया और फिर घर चली गई थी।

महिला टीचर को बताई आरोपी की करतूत
तबीयत खराब होने की वजह से छात्रा अगले कई दिन तक स्कूल नहीं गई। 21 सितंबर को वापस स्कूल आने पर छात्रा की हालत देखकर स्कूल की दो महिला टीचरों ने उससे बातचीत की। तब जाकर छात्रा ने 15 अगस्त व 17 अगस्त को आरोपी द्वारा की गई हरकत के बारे में बताया। जिसके बाद महिला शिक्षक छात्रा को क्लास रूम में लेकर गई, जहां अन्य छात्राओं को भी सतर्क रहने की समझाइश दी गई।

आरोपी शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने और लेडीज टॉयलेट के बाहर सिगरेट पीने का भी आरोप लगा है।
आरोपी शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने और लेडीज टॉयलेट के बाहर सिगरेट पीने का भी आरोप लगा है।

नशे में स्कूल आता है, लेडीज टॉयलेट के बाहर सिगरेट पीता है
छात्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक आवेदन प्राचार्य के समक्ष सौंपा, इसके बाद ही पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया था। छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में आते हैं और लेडीज टॉयलेट के बाहर खड़े होकर सिगरेट भी पीते हैं। स्कूल की शिक्षका ने ही छात्रा के धार में रहने वाले मामा को फोन करके घटना की जानकारी दी थी।

आरोपी के साथ प्राचार्य व महिला शिक्षिका भी निलंबित
इससे पहले शनिवार को शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। हॉस्टल में रहने वाली पीड़िता धार के घोड़ा चौपाटी इलाके में स्थित शासकीय उ.मा. विद्यालय में पढ़ती है। स्कूल की छात्रा और स्टाफ की तरफ से शिकायत मिलने पर सहायक आयुक्त ने आरोपी शिक्षक चरणजीत सिंह मोगा के अलावा स्कूल की प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय और शिक्षिका संगीता यादव को निलंबित कर दिया है। समय पर जानकारी नहीं देने के कारण प्राचार्य व शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी टीचर को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

टीआई चंद्रभान सिंह चढढार के अनुसार छात्रा के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया गया हैं, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

Must read 👉छल कपट पूर्वक धोखाधडी करते हुये अमानत में खयानत कर 2 करोड़ 80 लाख रूपये हड़पने वालों के विरूद्ध मदनमहल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

See also  Jabalpur सनसनी 6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22

Must read 👉ASI के बेटे ने खाया जहर:सूदखोर ने बेटे को दी धमकी; पिता की नौकरी खा जाएंगे, मोबाइल की दुकान खोलने लिया था 6 लाख लोन

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights