हाई कोर्ट की नगर निगम को फटकार:शहर में फैले अवैध धर्मस्थलों को हटाने को लेकर हुई सुनवाई
By manu Mishra 7July 2022
जबलपुर शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उस पर नगर निगम का कार्यवाही ना करने को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सख्त हुई है। हाई कोर्ट ने आज जबलपुर शहर में फैले अवैध धर्म स्थलों को लेकर सुनवाई की और नगर निगम को जमकर फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने सड़कों पर फैले अवैध धर्मस्थलो को न हटाए जाने पर नाराज़गी भी जाहिर की है।
जबलपुर शहर के ट्रैफिक में बाधक बन रहे है अवैध धर्मस्थल,
दर्शल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अधिवक्ता सतीश वर्मा ने याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जबलपुर शहर में कई धर्म स्थल हैं वह अवैध तरीके से बने हुए हैं। इतना ही नहीं सड़कों पर धर्म स्थलों के होने के चलते यह ट्रैफिक में बाधक भी बन रहे हैं। अधिवक्ता सतीश वर्मा ने हाईकोर्ट को बताया कि जबलपुर नगर निगम को यातायात में बाधक बन रहे अवैध धर्म स्थलों को हटाना चाहिए पर निगम इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
अगली सुनवाई 15 जुलाई को,
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने आज इस मामले में सुनवाई करते हुए नगर निगम को जमकर फटकार लगाई। साथ ही याचिकाकर्ता से कहा है कि जो भी अवैध धर्म स्थलों की सूची है वह कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए। फिलहाल अब इस मामले में 15 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।