Breaking News

Bigg Boss 16 के लिए गोरी नागौरी फाइनल




बिग बॉस के फैन्स इसके सीजन 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स शो का हिस्सा होंगे, चैनल की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई नाम चर्चा में हैं। अब गौतम विज और चांदनी शर्मा के बाद जिस पार्टिसिपेंट का नाम कन्फर्म होने का चर्चा है, वह हैं हरियाणवी डांसर गोरी नागौरी। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट्स के मुताबिक, गोरी नागोरी ने बिग बॉस 16 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। बता दें कि यूट्यूब पर गोरी नागौरी के वीडियोज छाए रहते हैं। उनकी तुलना सपना चौधरी से होती है। गोरी के बिग बॉस में आने की खबर पर लोग पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं और उनका कहना है कि वही असली एंटरटेनमेंट देंगी।

सपना के बाद गोरी करेंगे एंटरटेन

See also  साजिद खान पर दीया और बाती एक्ट्रेस ने लगाया शॉकिंग आरोप

बिग बॉस के सीजन 11 में हरियाणवी आर्टिस्ट सपना चौधरी हिस्सा ले चुकी हैं। इस बार एक और हरियाणी डांसर का नाम चर्चा है। जी हां, बिग बॉस की खबरें शेयर करने वाले एक सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक की मानें तो गोरी नागौरी सीजन 16 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी हैं।

कॉम्बिंग गस्त के दौरान 186 वारंटी तथा मामलो में फरार 2 आरोपी एवं 2 को एन.एस.ए. के वारंट में तथा 2 को बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के वारंट में किया गया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights