
बिग बॉस के फैन्स इसके सीजन 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स शो का हिस्सा होंगे, चैनल की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई नाम चर्चा में हैं। अब गौतम विज और चांदनी शर्मा के बाद जिस पार्टिसिपेंट का नाम कन्फर्म होने का चर्चा है, वह हैं हरियाणवी डांसर गोरी नागौरी। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट्स के मुताबिक, गोरी नागोरी ने बिग बॉस 16 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। बता दें कि यूट्यूब पर गोरी नागौरी के वीडियोज छाए रहते हैं। उनकी तुलना सपना चौधरी से होती है। गोरी के बिग बॉस में आने की खबर पर लोग पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं और उनका कहना है कि वही असली एंटरटेनमेंट देंगी।
सपना के बाद गोरी करेंगे एंटरटेन
बिग बॉस के सीजन 11 में हरियाणवी आर्टिस्ट सपना चौधरी हिस्सा ले चुकी हैं। इस बार एक और हरियाणी डांसर का नाम चर्चा है। जी हां, बिग बॉस की खबरें शेयर करने वाले एक सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक की मानें तो गोरी नागौरी सीजन 16 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



