
टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। यह कंपनी शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) है। कुछ महीने पहले शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन, इधर पिछले करीब डेढ़ से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों इस पीरियड में करीब 80 पर्सेंट गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 286.43 रुपये के हाई लेवल से गिरकर 28 सितंबर 2022 को 71.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। टेक्सटाइल कंपनी ने पिछले दिनों ही 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं।
1 लाख रुपये के अब बचे 25 हजार रुपये से कम
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) के शेयर 22 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 286.43 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 71.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 अगस्त 2022 को शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उसकी वैल्यू घटकर 24,962 रुपये होती। शुभम पॉलीस्पिन का मार्केट कैप करीब 86.5 करोड़ रुपये है।
मॉरीशस की इनवेस्टमेंट फर्म ने खरीदे हैं 1 लाख से ज्यादा शेयर
मॉरीशस की ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म AG डायनामिक फंड्स लिमिटेड ने पिछले दिनों मल्टीफिलामेंट यार्न बनाने वाली कंपनी शुभम पॉलीस्पिन के 102000 शेयर खरीदे हैं। AG डायनामिक फंड्स ने बीएसई लिस्टेड कंपनी के यह शेयर ओपन मार्केट से 215.05 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। इस गिरावट के पहले पिछले 4 साल से कम में शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में 1300 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 जनवरी 2019 को BSE में 20.50 रुपये के स्तर पर थे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



