नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण मतदान दिनॉक 6 जुलाई 2022 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये बनाये गये मतदान सामाग्री वितरण स्थल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लिया जायजा, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
By manu Mishra 5July 2022
मतदान शाांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था, मतदान केन्द्र एवं पैट्रोलिंग पार्टियों में तैनात किये गये 3000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा 1300 विशेष पुलिस अधिकारी*
5 से 10 मिनिट में मतदान केन्द्रों पर पैट्रोलिंग पार्टियॉ पहुंच कर रखेंगी स्थिति पर निगाह
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण मतदान दिनॉक 6 जुलाई 2022 को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 4-7-22 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये बनाये गये मतदान सामाग्री वितरण स्थल- एम.एल.बी. स्कूल ग्राउंड तथा थाना बेलबाग, घमापुर, हनुमानताल, क्षेत्र कें संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं मतदान दल तथा सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये शौचालय आदि की व्यवस्था है कि नहीं को देखा तथा मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण मतदान दिनॉक 6 जुलाई 2022 को नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा, नगर पालिका पनागर, नगर पालिका परिषद बरेला एवं नगर पालिका परिषद भेड़ाघाट मे मंतदान सम्पन्न होगा।
नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में कुल 1293 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा जिसमें 421 मतदान केन्द क्रिटिकल तथा 872 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेंणी के हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन पर क्रिटिकल मतदान केन्द्र में 02 वर्दीधारी -01 प्र.आर./01 आरक्षक, 01 होमगार्ड एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तथा सामान्य मतदान केन्द्र में 01 वर्दीधारी-01 प्र.आर/01 आरक्षक/01 होमगार्ड सैनिक एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है तथा उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों की 19 मोबाईल एवं थाना प्रभारियों की 25 मोबाईलों के अलावा अतिरिक्त 147 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं जो लगभग 5 से 10 मिनट के अंतराल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थिति पर निगाह रखेंगी । पेट्रोलिंग मोबाइलों में 1 उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक/आरक्षक, 2 विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में रिजर्व बल की पृथक व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर एवं पेट्रोलिंग मोबाइलों में लगभग 3000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा 1300 विशेष पुलिस अधिकारी जो कि ग्राम कोटवार है को तैनात किया गया है ।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के मार्ग निर्देशन में कानून एवं शाति व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिनॉक 1-6-22 से अब तक 16 व्यक्तियों के विरूद्ध एन.एस.ए. एवं 48 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इसी प्रकार 779 आदतन अपराधी एवं गुण्डा बदमाशेां के विरूद्ध 110 जाफौ के तहत तथा 3411 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 जाफौ, के तहत एवं 361 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर नोटिस तामील करवाते हुये सभी को परिशांति बनाये रखने हेतु फाईनल बाउंड ओवर कराया गया है, तकि बंध पत्र का उल्लंघन कर परिशांति भंग करते हैं तो सभी के विरूद्ध धारा 122 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुये केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया जा सके ।