Breaking News

आज से खुल रहा है स्वास्तिक पाइप का आईपीओ

 आईपीओ (IPO) में दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए आज एक अच्छा मौका है। स्वास्तिक पाइप लिमिटेड (Swastik Pipe Limited) का आईपीओ गुरुवार यानी आज ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं कि कंपनी का प्राइस बैंड (Price Band) क्या है? साथ ही कंपनी कब तक शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है?

क्या है प्राइस बैंड

कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा। यानी जिन निवेशकों को इस आईपीओ में दिलचस्पी है वो इस दौरान कंपनी के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 97 रुपये से 100 रुपये तक क रखा है। इस आईपीओ के लिए कंपनी के प्रमोटर्स ने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये तय की है। बता दें, कंपनी ने आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

See also  1 महीने में 5% बढ़े गेहूं-दालों के भाव, पाम ऑयल छोड़कर सभी प्रमुख खाद्य तेलों के दाम में मामूली तेजी

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 7 अक्टूबर को हो सकता है। वहीं, कंपनी शेयर बाजार में 12 अक्टूबर 2022 को डेब्यू कर सकती है।

कंपनी के विषय में 

संदीप बंसल, अनुपमा बंसल, शाश्वत बंसल और गीता देवी अग्रवाल द्वारा प्रमोटेड, स्वास्तिक पाइप 1973 से माइल्ड स्टील और कार्बन स्टील इलेक्ट्रिक-रेसिस्टेंस-वेल्डेड (ERW) ब्लैक और गैल्वेनाइज्ड पाइप और ट्यूब का निर्माण और निर्यात करता है। इसके हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 20,000 मीट्रिक टन प्रति माह की उत्पादन क्षमता के साथ दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। आईपीओ से जुटाए गए रकम को कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए उपयोग किया जाता है। इसके प्रमुख ग्राहकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, कोल इंडिया, डीएमआरसी, ईआईएल, हिंदुस्तान जिंक, एलएंडटी, नाल्को, एनटीपीसी, एबीबी लिमिटेड आदि शामिल हैं। इसके मार्की ग्राहक यूएसए, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, कतर, जर्मनी से लेकर बेल्जियम, मॉरीशस, इथियोपिया और कुवैत समेत कई देशों में फैले हुए हैं।

See also  पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे, देखें सबसे सस्ता कहां मिल रहा ईंधन
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights