
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India ) के आईपीओ का आज (गुरुवार) दूसरा दिन है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ पहले दिन (मंगलवार) ही फुली सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आईपीओ में 62500000 शेयर ऑफर पर हैं। वहीं, 10,58,09,796 शेयर की बिड मिली है। कंपनी का पब्लिक इश्यू शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को बंद होगा।
बढ़कर 34 रुपये पहुंचा शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में 34 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 59 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और गुरुवार के ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इनकी लिस्टिंग होती है तो कंपनी के शेयर 93 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
IPO से मिली रकम को इस काम में लगाएगी कंपनी
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। पब्लिक इश्यू में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स और कर्ज चुकाने में करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की शुरुआत 1980 में हुई थी, यह देश की चौथी बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम के तहत ऑपरेट करते हैं।





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



