
राजधानी के मैनिट (मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में चौथे दिन भी टाइगर का मूवमेंट है। हालांकि, रात में ट्रैप कैमरों में उसकी फोटो रिकॉर्ड नहीं हुई और न ही टाइगर ने कोई नया शिकार किया, लेकिन उसके मूवमेंट से 5 हजार स्टूडेंट्स अब भी दहशत में है। उन्हें हॉस्टल में ही रहने को कहा गया है। तब तक ऑनलाइन क्लॉसेस चलेंगी। वन विभाग के अफसरों की माने तो टाइगर की एंट्री संभवत: टूटी दीवार से हुई है। इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई है।
इधर, वन विभाग के 20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे पेट्रोलिंग में लगे हैं। डीएफओ आलोक पाठक, एसडीओ आरएस भदौरिया टीम के साथ जायजा ले रहे हैं। मैनिट के फॉरेस्ट एरिया की घेराबंदी की गई है और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जिस जगह टाइगर ने गाय का शिकार किया, वहां और मूवमेंट वाली जगहों पर 6 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। डीएफओ पाठक ने बताया, कैमरों का डेटा निकाल रहे हैं। इसके बाद ही पता चलेगा कि ट्रैप कैमरों के सामने टाइगर आया है या नहीं?





Users Today : 2
Users This Month : 97
Total Users : 233055
Views Today : 3
Views This Month : 154
Total views : 54016



