Breaking News

MP में रोजगार के नए अवसर सिंघम में पैसे लगाने वाले राजकिशोर मध्यप्रदेश में करेंगे 50 करोड़ का निवेश फिल्में-वेब सीरीज बनेंगी

 

बॉलीवुड के लिए अब कश्मीर और हिमाचल की तरह मध्यप्रदेश भी शूटिंग के लिए भाने लगा है। अगले पांच साल में सिंघम और डॉन-2 जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मध्यप्रदेश में 50 करोड़ का निवेश करेंगे। इससे मध्यप्रदेश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। मध्यप्रदेश में बड़े बजट और मेगास्टार फिल्मों की की शूटिंग और फिल्‍म पर्यटन द्वारा स्‍थानीय रोजगार उत्‍पन्‍न करने के उद्देश से पर्यटन विभाग और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के बीच अनुबंधन हुआ।

मध्‍यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड में कंटेंट इंजीनियर मीडियाटेक एलएलपी मुंबई, टूरिज्म बोर्ड और मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में फिल्‍म शूटिंग के लिए फिल्‍म निर्माता एवं पर्यटन विभाग की भूमिकाएं एवं उत्‍तरदायित्‍व के संदर्भ में अनुबंध किया गया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला की उपस्थित में पर्यटन विभाग की ओर से प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम एस विश्वनाथन और अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने एवं फिल्म प्रोड्यूसर उत्‍पल आचार्य (सिंघम, डॉन-2, तलाश, बॉडीगार्ड, हॉली डे इत्‍यादि), फिल्म निवेशक डॉक्टर राजकिशोर कावरे और संस्था के डायरेक्टर शिवराज कावरे ने हस्ताक्षर किए। डॉक्टर राजकिशोर कावरे ने हाल ही में एक हजार करोड़ भारत में फिल्‍म निर्माण हेतु निवेश किया है।

See also  भोपाल आए जया और अभिषेक बच्चन कालीबाड़ी में की पूजा महिलाओं ने खेला सिंदूर

must read 👉डेरी के सामने बैठकर गालीगलौज करने से मना करने पर चाकू से हमला कर हत्या करने वाले दोनों आरोपी युवक 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि इससे न केवल बड़े बजट और मेगास्टार फिल्में की शूटिंग मध्यप्रदेश में होगी साथ ही फिल्म पर्यटन से प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। अनुबंधन के अनुसार फिल्‍म निर्माताओं को मध्‍य प्रदेश की विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों की अनुमति एवं समन्‍वय हेतु सिंगल विंडो, मध्यप्रदेश पर्यटन इकाई में फिल्‍म के क्रू के लिए आकर्षित डिस्‍काउंट, फिल्‍म निर्माता द्वारा लगभग 50 करोड़ का निवेश आगामी 05 वर्षों में किया जाना, जिसमें फिल्‍म, वेब सीरीज, डाक्‍यूमेंट्री आदि सम्मिलित है।

See also  भोपाल में बल्क कनेक्शन पर फिर सामने आई नाराजगी पार्षदों से बोलीं विधायक गौर- परिषद की मीटिंग में उठाएं मुद्दा

Must read 👉धक्का लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले फरार चारों आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights