Breaking News

अगर आज हारी टीम इंडिया तो हो जाएगी वनडे क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है। लखनऊ वनडे में 10 रनों से मिली हार के बाद भारत 0-1 से पिछड़ रहा है। अगर आज रांची में भी शिखर धवन एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ता है तो ना सिर्फ टीम इंडिया सीरीज गंवाएगी बल्कि वनडे क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगी। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम की। इस सूची में इस समय श्रीलंका टॉप पर है।

See also  2022 भूलना चाहेगी टीम इंडिया:43 मैच में जीत की खुशी पर भारी 6 हार का गम

1974 से भारत ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 1012 मैच खेले हैं। इनमें 529 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 433 बार हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने 9 मुकाबले ड्रॉ खेले और 41 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया। अगर आज भारत साउथ अफ्रीका के हाथों हारता है तो यह वनडे क्रिकेट में उनकी 434वीं हार होगी। इसी के साथ भारत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले शर्मनाक रिकॉर्ड में श्रीलंका की बराबरी कर लेगा। श्रीलंका ने अभी तक खेले 875 मैचों में 434 मुकाबले गंवाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-

See also  श्रीलंका की टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर

श्रीलंका- 434
भारत- 433*
पाकिस्तान- 418
वेस्टइंडीज- 402
जिम्बाब्वे- 390
न्यूजीलैंड- 378
इंग्लैंड- 342
ऑस्ट्रेलिया- 340

बात सीरीज की करें तो, लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत 5 बॉलिंग ऑप्शन के साथ उतरा था जिसमें कोई फिंगर स्पिनर नहीं था साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई कम थी। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर इन दो कमियों को पूरा कर सकते हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि वॉशिंगटन सुंदर किस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे। पिछले मैच के गेंदबाजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रवि बिश्नोई सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। 40 ओवर के मैच में उन्हें 8 ओवर गेंदबाजी करने को मिली थी जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 69 रन खर्च कर मात्र एक विकेट लिए था। टीम में दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव भी है, मगर कुलदीप का लखनऊ में परफॉर्मेंस अच्छा रहा था जिस वजह से उनके बाहर चाने के चांस थोड़े कम है।

मनु मिश्रा 2
See also  लड़की बनकर दोस्ती, फिर छात्रा से रेप किया:उज्जैन में मुसलमान ने खुद को हिंदू बताया; एसिड अटैक की धमकी देकर रेप करता रहा By manu Mishra 29June 2022
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights