Breaking News

अडानी ग्रुप का यह स्टॉक बना रॉकेट कल कंपनी ने की थी बड़ी खरीदारी

सोमवार को अडानी समूह (Adani Green Energy) को लेकर खबर एक खबर आई। जिसका असर आज यानी मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Stock) के शेयरों में देखने को मिला है। जहां एक तरफ लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार का बुरा हाल है। तो वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सुबह 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज 2,186 रुपये के लेवल पर ओपन हुए और देखते ही देखते कंपनी के शेयर 2,200 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, अडानी ग्रीन एनर्जी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3050 रुपये है।

अब अडानी समूह ने क्या खरीदा है? 

See also  अशनीर ग्रोवर की पत्नी पर 420 का केस:भारतपे ने 80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की यूनिट आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services Limited) ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को बेच दी है। आइनॉक्स विंड ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि अपनी सब्सडियरी यूनिट आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (IGESL) के जरिये विंड वन रिनर्जी लिमिटेड विंड थ्री रिनर्जी लि. और विंड फाइव रिनर्जी लि. में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है।

सूचना में कहा गया है कि इन विशेष इकाइयों ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसईसीआई-1) के पहले चरण के तहत गुजरात के दयापार में हासिल 250 मेगावॉट की परियोजना में से 50-50 मेगावॉट को चालू किया है। आईजीईएसएल इन परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि की परिचालन और रखरखाव सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

See also  मोदी सरकार में इस स्कीम पर मिल रहा है 8.1% का ब्याज
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights