
अब अडानी समूह ने क्या खरीदा है?
आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की यूनिट आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services Limited) ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को बेच दी है। आइनॉक्स विंड ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि अपनी सब्सडियरी यूनिट आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (IGESL) के जरिये विंड वन रिनर्जी लिमिटेड विंड थ्री रिनर्जी लि. और विंड फाइव रिनर्जी लि. में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है।
सूचना में कहा गया है कि इन विशेष इकाइयों ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसईसीआई-1) के पहले चरण के तहत गुजरात के दयापार में हासिल 250 मेगावॉट की परियोजना में से 50-50 मेगावॉट को चालू किया है। आईजीईएसएल इन परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि की परिचालन और रखरखाव सेवाएं उपलब्ध कराएगी।





Users Today : 2
Users This Month : 95
Total Users : 233053
Views Today : 2
Views This Month : 150
Total views : 54012



