Breaking News

अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामला वकीलों ने आज पैरवी करने से बनाई दूरी

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अनुराग साहू की मौत को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर वकीलों ने चेतावनी स्वरूप कोर्ट में पैरवी नहीं करने का फैसला लिया। वकीलों के हड़ताल पर रहने से जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में के कानूनी काम अटक गए हैं।

रक्षा मंत्री होते हुए भी सामान्य व्यक्ति थे मुलायम सिंह:1998 और 2008 में जबलपुर आए; कार्यकर्ताओं के बीच मनाया अपना जन्मदिन

जिला अधिवक्ता संघ, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता अनुराग साहू के आत्महत्या मामले की जांच पूरी नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा के मुताबिक शुक्रवार को सभी अधिवक्ता संघ ने एस.पी को ज्ञापन देकर 48 घंटे के भीतर अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामले में जांच पूरी करने की मांग की थी। रविवार को भी अधिवक्ता संघ ने एसपी से मुलाकात की, इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है, कुछ अधिवक्ताओं का बयान होना शेष है।

See also  सड़क किनारे खड़े 10 पहिया ट्रक के ब्रेक फेल:नाले में समाया; नगर निगम का काम करने आया था; क्रेन की मदद से निकाला

कांग्रेसियों ने किया दूसरी पार्टी का प्रचार:पूर्व MLA और नेताओं की शिकायतें PCC पहुंचीं

अधिवक्ता अनुराग साहू की जांच को लेकर वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है। जांच में लगातार देरी हो रही है, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है, लिहाजा अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि अधिवक्ता अनुराग साहू के मामले में सीबीआई या फिर न्यायिक जांच करवाई जाए। बता दें कि बीते दिनों अधिवक्ता अनुराग साहू ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।

इस शेयर में ₹35000 लगाने वाले बन गए करोड़पति ₹3.40 के शेयर ने दिया 32955 फीसद का रिटर्न

मनु मिश्रा 2
See also  कमलेश अग्रवाल बने नेता प्रतिपक्ष बोले- नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करवाने के साथ ही नगर सरकार की खामियों का करूंगा उजागर
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights