
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अनुराग साहू की मौत को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर वकीलों ने चेतावनी स्वरूप कोर्ट में पैरवी नहीं करने का फैसला लिया। वकीलों के हड़ताल पर रहने से जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में के कानूनी काम अटक गए हैं।
जिला अधिवक्ता संघ, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता अनुराग साहू के आत्महत्या मामले की जांच पूरी नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा के मुताबिक शुक्रवार को सभी अधिवक्ता संघ ने एस.पी को ज्ञापन देकर 48 घंटे के भीतर अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामले में जांच पूरी करने की मांग की थी। रविवार को भी अधिवक्ता संघ ने एसपी से मुलाकात की, इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है, कुछ अधिवक्ताओं का बयान होना शेष है।
कांग्रेसियों ने किया दूसरी पार्टी का प्रचार:पूर्व MLA और नेताओं की शिकायतें PCC पहुंचीं
अधिवक्ता अनुराग साहू की जांच को लेकर वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है। जांच में लगातार देरी हो रही है, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है, लिहाजा अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि अधिवक्ता अनुराग साहू के मामले में सीबीआई या फिर न्यायिक जांच करवाई जाए। बता दें कि बीते दिनों अधिवक्ता अनुराग साहू ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।
इस शेयर में ₹35000 लगाने वाले बन गए करोड़पति ₹3.40 के शेयर ने दिया 32955 फीसद का रिटर्न





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



