- जबलपुर एमपीबी विजय नगर संभाग मेंटेनेंस विभाग की घोर लापरवाही

जबलपुर एमपी विजय नगर संभाग में कंचन बिहार लंबी में स्थित अरविंद किराना के सामने ट्रांसफार्मर बेना बॉक्स है बिना कट आउट के वहां तारों को नंगे तार बिजली के छोड़ दिए गए हैं कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है वहां के निवासियों ने कई बार कंप्लेंट की लेकिन कोई भी मेंटेनेंस विभाग के इंजीनियर नहीं आए बिजली विभाग क्या किसी की जान जाने पर जीतेगा चेते गा मेंटेनेंस के नाम पर हर साल पैसा आवंटित होता है लेकिन मेंटेनेंस की भगवान भरोसे दिखती है कहीं पर नहीं है कहीं पर कट आउट खुले छोड़ दिए गए हैं बिजली का तो बोलिए नहीं ज्यादा से पानी में बिजली चली जाती है लेकिन लगती में कंचन विहार नमकीन में यह घोर लापरवाही किसी बड़े हादसे का इंतजार करते हुए क्या जिम्मेदार तब चलेंगे मेंटेनेंस विभाग के अधिकारियों से कंप्लेंट करने पर अभद्रता पूर्ण भाषा का प्रयोग कुछ समय पहले मेंटेनेंस अधिकारी सिंह किया था
या तो अधिकारी फोन नहीं उठाते फोन उठाने के बाद अभद्रता जरूर करते हैं पिंकी फोन में अफसरशाही की जरूरत लगती है हर आम नागरिक बिजली गुल होने में या किसी प्रकार का मेटनेस न ना होने में कंप्लेंट करता है लेकिन लेकिन यह अधिकारी शिकायत सुनने के आदी नहीं है जबलपुर की की जनता मेरा प्रश्न है कि ऐसे अधिकारी के लिए क्या करना चाहिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जय हिंद जय भारत
D E अल्पा ठाकुर जी से बात करने पर उन्होंने बताया की बॉक्स भी जब व्यवस्था हो जाएगी तो उसको करवा दिया जाएगा तथा मेंटेनेंस इंजीनियर को नोटिस दिया जाएगा