Breaking News

बुरे हाल में राजधानी की सड़कें:ऐसी कोई सड़क नहीं, जो न उखड़ी हो; महापौर ने PWD के चीफ इंजीनियर को लिखा लेटर

राजधानी भोपाल की सड़कें पिछले 3 महीने से बुरे हाल में है। सड़कों पर गड्‌ढे, उड़ती धूल और परेशान लोग ही नजर आते हैं। ऐसी कोई सड़क नहीं है, जो उखड़ी न हो। चाहे 11 किलोमीटर लंबा कोलार रोड हो या हमीदिया रोड, जिंसी चौराहा, अशोका गार्डन। नगर निगम और PWD के साथ BDA की सड़कें भी उखड़ी हुई हैं। बारिश थमने के बाद कुछ गड्‌ढों मिट्‌टी भर दी गई, जो अब धूल के गुबार के रूप में मुसीबत बनी हुई है। इधर, महापौर मालती राय ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को सड़कों की मरम्मत के लिए लेटर भी लिखा है। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि ज्यादातर सड़कें निगम ने ही खराब की है। इसलिए उसे ही सुधार कराना चाहिए।

See also  भोपाल एयरपोर्ट के आसपास पक्के निर्माण पर सख्ती:4Km रेड जोन, फिर भी बिल्डिंग बन रही; अब तीन विभाग करेंगे फोकस

जून से अब तक जारी रही बारिश के कारण करीब एक हजार किलोमीटर सड़कें उखड़ी गईं। बीच में बारिश थमने के बाद निगम और पीडब्ल्यूडी को रेस्टोरेशन का समय मिल गया था। गड्‌ढों में गिट्‌टी और मिट्‌टी भरकर राहत दी गई थी, लेकिन सितंबर-अक्टूबर की तेज बारिश में सड़कें फिर से जर्जर हो गई। इस कारण राहगीरों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गड्‌ढों के अलावा उड़ती धूल भी अब लोगों की सेहत बिगाड़ने लगी है।

यहां भी ऐसे हाल

  • जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, पुल बोगदा में भी सड़कें खस्ता हाल है। गड्‌ढों में भरी मिट्‌टी धूल बनकर राहगीरों को परेशान कर रही है।
  • कोलार रोड के नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट के आसपास, बैरागढ़ चिचली में हालत ठीक नहीं है। यहां धूल के गुबार उड़ते रहते हैं।
  • रायसेन रोड पर इंद्रपुरी, आनंदनगर की सड़क भी खस्ताहाल है।
  • एमपी नगर में गर्वमेंट प्रेस के पास सड़क की हालत ठीक नहीं है।
  • होशंगाबाद रोड और बैरागढ़ रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर की सड़क उखड़ने गई है।
  • बावड़ियाकलां, सलैया, लहारपुर, कटारा, करोंद, छोला के हाल भी ठीक नहीं है।
  • महापौर ने लिखा- सड़कें बहुत खराब हो गई, डामरीकरण करें
    महापौर राय ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के को लेटर लिखा है। इसमें कहा कि शहर के भ्रमण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। खराब सड़कों की मरम्मत/डामरीकरण के लिए पार्षद और लोग लगातार अनुरोध कर रहे हैं। जर्जर सड़कों के कारण राहगीर परेशान हैं। वहीं, वायु प्रदूषण भी हो रहा है। इसलिए जल्द सड़कों की मरम्मत या डामरीकरण कराया जाए।
  • सड़कों की वजह से बंद हो चुका CPA
    राजधानी में नगर निगम की 3879 किमी, पीडब्ल्यूडी की 531 किमी, बीडीए की 150 किमी और CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) की 132 किमी सड़कें हैं। सीपीए इसी साल 31 मार्च को बंद हो चुका है और इसकी सड़कें पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है। सीपीए के बंद होने की वजह भी खराब सड़कें हैं। पिछले साल सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते समय CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे बंद करने के निर्देश दे दिए थे। करीब छह महीने की लंबी प्रोसेस के बाद सीपीए हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।
See also  देश में पहली बार हिन्दी में MBBS:MP में 3 किताबें तैयार; शाह कल करेंगे विमोचन
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights