Breaking News

युवक की हत्या कर रेल ट्रेक में फेंका शव:जबलपुर में रंजिश भुनाने सात आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटा; फिर फेंका शव

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के परियट महगवां में एक युवक से रंजिश भुनाने के लिए 7 आरोपियों ने लाठियों से हमला कर हत्या कर दी थी। वहीं मामले से बचने के लिए आरोपियों ने उसके शव को रेलवे ट्रेक में फेंक दिया। जिसके उस पर से ट्रेन गुजर गई। जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा पनागर थाने में मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Must watch 👉देश में पहली बार हिन्दी में MBBS:MP में 3 किताबें तैयार; शाह कल करेंगे विमोचन

See also  कोर्ट में चल रहे केस मे बयान बदलकर राजीनामा करने हेतु धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध एक और प्रकरण दर्ज

यह था मामला…

पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि परियट महगवां निवासी विकास पटेल बुधवार सुबह घर से निकला था। लेकिन वह रात को वापस नहीं पहुंचा। जब उसके स्वजन ने तलाश की। तो उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को विकास का शव खैरी रेलवे लाइन के पास मिला। मामले की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और मृतक की शिनाख्त होते ही उसके स्वजन को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने उसकी शिनाख्त की।

Must watch 👉युवक की हत्या कर रेल ट्रेक में फेंका शव:जबलपुर में रंजिश भुनाने सात आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटा; फिर फेंका शव

See also  जबलपुर शोभापुर रेलवे ट्रैक में मिली युवक की लाश:जेब से मिली अस्पताल की OPD पर्ची, बाएं हाथ पर लिखा है- नेहा

सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

टीआई आरके सोनी के मुताबिक मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया था कि विकास की हत्या की गई है। आशंका पर जांच शुरू की गई। जिसके बाद उसकी हत्या की पुष्टि हुई और फिर आरोपियों के बारे में पतासाजी की गई। जांच में पता चला कि आरोपी मोनू गोटिया, रोहित ठाकुर, राहुल गोटिया, कन्हैया गोटिया, कटंगी गोटिया, सत्येन्द्र और एक अन्य से विकास की रंजिश चल रही थी। संदेह पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights