Breaking News

परिणीति की ‘कोड नेम तिरंगा’ का बुरा हाल, ‘डॉक्टर जी’ को पसंद कर रहे दर्शक, ‘कांतारा’ का दोगुना हुआ कलेक्शन

परिणीति की 'कोड नेम तिरंगा' का बुरा हाल, 'डॉक्टर जी' को पसंद कर रहे दर्शक, 'कांतारा' का दोगुना हुआ कलेक्शन

बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड और एक साउथ इंडियन फिल्मों ने दस्तक की थी। एक ओर जहां आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) को वीकेंड का फायदा मिला है तो दूसरी ओर  हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की ‘कोड नेम तिरंगा'(Code Name Tiranga) का हाल अब भी बुरा है। वहीं ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) स्टारर ‘कांतारा’ (Kantara) को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। देखें तीनों फिल्मों के कलेक्शन..
‘कोड नेम तिरंगा’ की हालत अब भी है बुरी
परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा दिख रहा है। फिल्म ने पहले दिन जहां 15 लाख रुपये की कमाई की थी तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हैं लेकिन अब भी कलेक्शन काफी कम है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 20-25 लाख रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। याद दिला दें कि परिणीति के खाते में उनके दम पर एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं है। वहीं केसरी के बाद उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। जबरिया जोड़ी, द गर्ल ऑन द ट्रेन, संदीप और पिंकी फरार, साइना और अब कोड नेम तिरंगा, कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई है।
डॉक्टर जी को भी मिला वीकेंड का फायदा
आयुष्मान, रकुल और शेफाली की फिल्म डॉक्टर जी ने पहले दिन भी अच्छा कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले दिन फिल्म ने 3.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जहां तक बात है फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो खबर है कि ‘डॉक्टर जी’ ने दूसरे दिन 4 करोड़ 95 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ 10 लाख रुपये के बीच बिजनेस किया है। फिल्म के नेट कलेक्शन में 40 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है,हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आई हैं और ये अर्ली ट्रेंड्स हैं। फिल्म में आयुष्मान, गायनोलॉजिस्ट के किरदार में हैं। ऐसे में समाज की ओर से उन्हें क्या कुछ सहना पड़ता है, इस बात को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।डॉक्टर जी को भी मिला वीकेंड का फायदा
आयुष्मान, रकुल और शेफाली की फिल्म डॉक्टर जी ने पहले दिन भी अच्छा कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले दिन फिल्म ने 3.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जहां तक बात है फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो खबर है कि ‘डॉक्टर जी’ ने दूसरे दिन 4 करोड़ 95 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ 10 लाख रुपये के बीच बिजनेस किया है। फिल्म के नेट कलेक्शन में 40 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है,हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आई हैं और ये अर्ली ट्रेंड्स हैं। फिल्म में आयुष्मान, गायनोलॉजिस्ट के किरदार में हैं। ऐसे में समाज की ओर से उन्हें क्या कुछ सहना पड़ता है, इस बात को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।कांतारा को मिली 110 प्रतिशत की बढ़त
सिर्फ कर्नाटक में ही 70 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी कन्नड़ फिल्म कांतारा का कुल कलेक्शन 100 करोड़ के बेहद नजदीक है। वहीं फिल्म का हिंदी वर्जन भी 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ, जिसे अब माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ का कलेक्शन किया था तो अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अभी अर्ली ट्रेंड्स हैं और कमाई में थोड़ा बहुत आगे पीछे हो सकता है। बता दें कि ये फिल्म दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित ‘कांतारा’ की कहानी है।

See also  हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई, 1100 नग नशीले इंजेक्शन PAKAVIL कीमती 20900/रू के जप्त By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22, 8,2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights